नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 राजस्थान रॉयल्स के लिए अब महज एक औपचारिकता मात्र रह गई है। पहले सीजन की विजेता टीम के लिए अब प्लेऑफ की राह मुश्किल हो चुकी है। टीम को अपने 9 मैच से से 7 में हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान का 9वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ उसके घरेलू मैदान पर था। मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन राजस्थान की टीम इतने ही ओवर में 9 विकेट पर 194 रन ही बना पाई।ऐसा दूसरी बार हुआ जब राजस्थान रॉयल ने जीत के करीब पहुंचकर मैच गंवाया है। आरसीबी के खिलाफ एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान के लिए मैच बिल्कुल हाथ में आ चुका था, लेकिन क्रीज सेट बल्लेबाज ध्रुव जुरेल से ऐसी गलती हुई की आरसीबी की टीम राजस्थान के नाक के नीचे से मैच को उड़ा ले गई। इस तरह ध्रुव जुरेल राजस्थान रॉयल्स के लिए हार का सबसे बड़े विलेन बन गए। ध्रुव जुरेल ने खेली 47 रनों की पारीराजस्थान के लिए आरसीबी के खिलाफ ध्रुव जुरेल ने 34 गेंद में 47 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में 3 चौके और 3 छक्के भी लगाए। 5वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे जुरेल का स्ट्राइक रेट 138.24 का रहा जो कि टी20 क्रिकेट के लिहाज से काफी कम था। अगर हम स्ट्राइक रेट को छोड़ दें तब भी जुरेल राजस्थान की जीत के हीरो बन सकते थे, लेकिन वह अब टीम के लिए सबसे बड़े विलेन बन गए हैं। दरअसल जुरेल जब आउट हुए तो उस समय राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 189 रन था और पारी में कुल 9 गेंद बची हुई थी। यानी राजस्थान को जीत के लिए 9 गेंद में 17 रन की जरूरत थी, जो कि टी20 फॉर्मेट में आसानी से बन सकते हैं, लेकिन ध्रुव जुरेल ने आखिर में आकर लापरवाही दिखाई और अपना विकेट खो बैठे। फिर क्या था जुरेल के बाद नीचे के बल्लेबाज कुछ नहीं कर पाए और टीम 194 रन के स्कोर पर रुक गई। इस तरह उसे मैच गंवाना पड़ा। इसी कारण जुरेल राजस्थान के लिए हीरो बनने की जगह विलेन बन गए।
You may also like
दुनिया में जनसंख्या गिरावट: एलन मस्क का चेतावनी भरा संदेश
25 अप्रैल को किस्मत के सितारे चमक रहे हैं, इन राशियों के जातकों को रिश्ते के मामले में सफलता मिलेगी…
पहलगाम अटैक को लेकर जौनपुर की मॉडल का सनसनीखेज खुलासा, खच्चर वालों के भेष में थे आतंकी
RCB vs RR Highlights: टी20 में Virat Kohli ने किया बड़ा धमाका, दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया ऐसा
Belly Fat: मक्खन की तरह पिघलेगी पेट की चर्बी, रिसर्च के मुताबिक 5 ड्रिंक्स से शरीर की कायापलट हो जाएगी