सीधी: मध्यप्रदेश में सूरज आग उगलने लगा है। गर्म हवाएं लोगों को सताने लगी हैं। कई जिलों में जहां तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है, वहीं कई जिलों में लू चल रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान सभी जिलों का मौसम शुष्क बना रहा। सीधी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। यह इस सीजन का सर्वाधिक गर्म तापमान है। 40 पार चल रहा तापमानइसके अलावा कई जिलों में लू भी चली है। सीधी, टीकमगढ़, शिवपुरी जिले में लू का प्रभाव दिखाई दिया। प्रमुख जिलों के अधिकतम तापमान देखें तो पता चलता है कि भोपाल में 40.01, खरगोन में 41.6, रायसेन में 40.4, रतलाम में 41.2, शिवपुरी में 42.2, उज्जैन में 40, जबलपुर में 40.7, मंडला में 42.5, छतरपुर जिले के नौगांव में 43.02, रीवा में 43, सतना में 43.6, सीधी में 44.6, टीकमगढ़ में 43.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ। इतना रहा न्यूनतम तापमानन्यूनतम तापमान देखें तो भोपाल में 24.6, गुना में 24.5, ग्वालियर में 26.01, नर्मदा पुरम में 24, ग्वालियर में 26.1, इंदौर में 22.6, रतलाम में 25, जबलपुर में 23.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ। एक दर्जन जिलों में चेतावनीअब मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है। बड़वानी, अलीराजपुर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अभी और प्रचंड होगी गर्मीइसके साथ ही मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि आने वाले दिनों में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस पर जा सकता है। यानी की अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हो सकती है। राजधानी भोपाल में भी तापमान में बढ़त दर्ज आ सकती है। यहां अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने के अनुमान है। ऐसे में राजधानी में गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है। सावधानी बरतें नागरिकइस दौरान मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि इस मौसम में खूब पानी पीएं। दोपहर 12:00 से 4:00 बजे तक प्रत्यक्ष रूप से सूरज के प्रभाव में आने से बचें। सूती और हल्के रंग के कपड़ों का इस्तेमाल करें। सर को ढककर और टोपी या गमछा का इस्तेमाल करके के ही घर से बाहर जाएं। अगर बाहर जाना आवश्यक है तो छायादार या ठंडी जगह पर विश्राम करते रहें।
You may also like
Your Electricity Bill Could Be Waived Off! Government Schemes Launched in UP and MP – See Who Can Apply
हे भगवान…, एक चिता पर जली 6 लाशें, रो पड़ा गांव
सर, इस सांप ने मुझे काटा है, मेरा इलाज करो', सांप को बैग में लेकर अस्पताल पहुंची महिला और फिर ι
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय सऊदी अरब दौरे पर, क्राउन प्रिंस के साथ करेंगे मुलाकात, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
लड़कियां बुलाते हैं PG में रहने वाले लड़के! यूज्ड कंडोम से चोक हुआ सीवर, लोगों का फूटा गुस्सा ι