मनीष कुमार सिंह, उन्नाव: यूपी पुलिस मे तैनात एक सिपाही की मानवता की मिसाल मंगलवार को उस समय देखने को मिली जहां रास्ते से गुजर रहे हवलदार ने देखा कि एक बाइक सवार 20 फीट गहरे नाले में बाइक सहित गिर गया है। सिपाही ने बिना देर किए पुलिस की वर्दी के साथ नाले में कूद गए और स्थानीय लोगों की मदद से बाइक और सवार को बाहर निकलवाया। मौके पर मौजूद लोगों ने सिपाही की कर्तव्य निष्ठा की तारीफ करते दिखे। वहीं एसपी उन्नाव ने सिपाही के इस कार्य की सराहना की साथ ही पुरस्कार देने की घोषणा की।
मंगलवार की शाम हसनगंज थाने की पीआरवी 6107 मे तैनात कंपनी हवलदार मनोज कुमार पाल ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रहे थे तभी थाना हसनगंज क्षेत्रांतर्गत नवई लालपुर के बीच उन्हें सड़क हादसे का शिकार एक युवक अपनी बाइक के साथ 20 फीट गहरे नाले मे डूबता दिखा। उसका एक साथी सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा था एवं मौके पर काफी भीड़ जमा थी।
नाले मे डूब रहे युवक को सकुशल निकाला बाहर
मनोज कुमार पाल द्वारा बिना समय गंवाए बावर्दी करीब 20 फीट गहरे नाले में कूदकर डूब रहे युवक को सकुशल बचा लिया एवं युवक और उसकी मोटरसाइकिल को मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से बाहर निकलवाया और एंबुलेन्स की सहायता से दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी हसनगंज भेजा।
बाइक सवार अनियंत्रित होकर बाइक सहित गिरा नाले में
दुर्घटना मे घायल युवकों की पहचान विवेक पुत्र प्यारेलाल उम्र करीब 22 वर्ष निवासी मटियारी, लखनऊ और पप्पू पुत्र छंगा निवासी कांथा थाना असोहा जनपद उन्नाव के रूप में हुई है। बताया जाता है की दोनों युवक मोहान से कांथा जा रहे थे, तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी थी। घटना के बाद दोनों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें सुरक्षित बताया।
एसपी उन्नाव ने की सराहना
एसपी उन्नाव जय प्रकाश सिंह के द्वारा इस सराहनीय काम के लिए कंपनी हवल्दार मनोज कुमार पाल के सराहनीय कार्य के लिए नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है।
मंगलवार की शाम हसनगंज थाने की पीआरवी 6107 मे तैनात कंपनी हवलदार मनोज कुमार पाल ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रहे थे तभी थाना हसनगंज क्षेत्रांतर्गत नवई लालपुर के बीच उन्हें सड़क हादसे का शिकार एक युवक अपनी बाइक के साथ 20 फीट गहरे नाले मे डूबता दिखा। उसका एक साथी सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा था एवं मौके पर काफी भीड़ जमा थी।
नाले मे डूब रहे युवक को सकुशल निकाला बाहर
मनोज कुमार पाल द्वारा बिना समय गंवाए बावर्दी करीब 20 फीट गहरे नाले में कूदकर डूब रहे युवक को सकुशल बचा लिया एवं युवक और उसकी मोटरसाइकिल को मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से बाहर निकलवाया और एंबुलेन्स की सहायता से दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी हसनगंज भेजा।
बाइक सवार अनियंत्रित होकर बाइक सहित गिरा नाले में
दुर्घटना मे घायल युवकों की पहचान विवेक पुत्र प्यारेलाल उम्र करीब 22 वर्ष निवासी मटियारी, लखनऊ और पप्पू पुत्र छंगा निवासी कांथा थाना असोहा जनपद उन्नाव के रूप में हुई है। बताया जाता है की दोनों युवक मोहान से कांथा जा रहे थे, तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी थी। घटना के बाद दोनों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें सुरक्षित बताया।
एसपी उन्नाव ने की सराहना
एसपी उन्नाव जय प्रकाश सिंह के द्वारा इस सराहनीय काम के लिए कंपनी हवल्दार मनोज कुमार पाल के सराहनीय कार्य के लिए नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है।
You may also like
पुतिन से नाराज़ ट्रंप ने रूस पर लगाए नए प्रतिबंध,भारत पर भी पड़ सकता है बुरा असर
Bhai dooj 2025: भाई दूज पर क्या हैं आज तिलक का शुभ मुहूर्त, जाने ले सभी बहिनें अभी
किराए पर घर ले रहे हैं? मकान मालिक की मनमानी से बचाने वाले ये 5 अधिकार जरूर जान लें
Bengaluru News: बेंगलुरु में बंगाल की महिला के साथ घर में 5 लोगों ने किया गैंगरेप, फिर की लूटपाट, मचा हड़कंप
महिलाओं के चरित्र की पहचान: आचार्य चाणक्य की शिक्षाएं