Next Story
Newszop

tik tok की वेबसाइट खुल रही, लेकिन क्या वीडियो देखे जा सकते हैं और लॉग-इन कर पाएंगे? जानें

Send Push
tik tok india : टिकटॉक को लेकर आई एक खबर ने तमाम लोगों के बीच कन्‍फ्यूजन पैदा किया हुआ है। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने दावा किया कि वो टिकटॉक की वेबसाइट को भारत में एक्‍सेस कर पा रहे हैं। हालांकि प्‍ले स्‍टोर और ऐप स्‍टोर पर टिकटॉक ऐप भारतीय यूजर्स के लिए अभी उपलब्‍ध नहीं है। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि क्‍या वाकई टिकटॉक की वेबसाइट भारत में खुल रही है। क्‍या यूजर्स लॉगइन करने के बाद वेब वर्जन में वीडियो देख पा रहे हैं।
खुल रहा वेबसाइट का अबाउट पेज image

एनबीटी टेक ने भारत में टिकटॉक की वेबसाइट को खोला तो हां इसका अबाउट पेज एक्‍सेस किया जा सकता है। https://www.tiktok.com/about?lang=en-GB यूआरएल पर जाने के बाद हम पेज को देख पा रहे थे। इसी पेज पर न्‍यूजरूम, करियर, कॉन्‍टैक्‍ट जैसे टैब भी मौजूद हैं, लेकिन उनमें से सिर्फ कॉन्‍टैक्‍ट टैब खुल रहा है, जोकि टिकटॉक का यूजर्स के लिए हेल्‍प सेंटर है।


टिकटॉक के लॉगइन पेज का स्‍टेटस image

एनबीटी टेक ने टिकटॉक के लॉगइन पेज को चेक किया। यह पेज खुल तो रहा है, लेकिन की प्रोसेस भी होती है, लेकिन आखिरकार लॉगइन हो नहीं पाता, क्‍योंकि भारत में सर्विस उपलब्‍ध नहीं है। इस पेज पर एक मैसेज स्‍पष्‍ट रूप से लिखा है- 29 जून, 2020 को भारत सरकार ने TikTok समेत 59 ऐप्स को ब्लॉक करने का फैसला लिया। हम भारत सरकार के निर्देशों का पालन करने की प्रक्रिया में हैं और इस मुद्दे को बेहतर ढंग से समझने और आगे की कार्रवाई के लिए सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। जाहिर तौर पर कोई भी भारतीय यूजर फ‍िलहाल टिकटॉक पर ना तो अपना अकाउंट बना सकता है, ना ही लॉगइन कर सकता है।


क्‍या देखे जा सकते हैं ट्रेंडिंग वीडियो image

एनबीटी टेक वेबसाइट के उस पेज पर भी गया जहां ट्रेंडिंग वीडियोज दिखाई देते हैं। हमने गूगल सर्च पर ट्रेंडिंग वीडियोज फॉर यू पेज पर क्‍ल‍िक किया तो https://www.tiktok.com/notfound यूआरएल शुरू हो गया। पेज पर ट्रेंडिंग वीडियो नहीं आ रहे थे और वही मैसेज फ्लैश हो रहा था जो लॉगइन पेज के स्‍टेटस पर था कि 2020 में ही भारत में टिकटॉक को ब्‍लॉक किया जा चुका है।


टिकटॉक लाइव और डाउनलोड टिकटॉक ऐप का स्‍टेटस image

गूगल सर्च में टिकटॉक लाइव और डाउनलोड टिकटॉक ऐप जैसे सर्च पेजों का रिजल्‍ट भले ही खुल जाता है, लेकिन वह स्‍पष्‍ट रूप से यह बताता है कि ये सेवाएं अभी भारत में उपलब्‍ध नहीं हैं। टिकटॉक के अबाउट पेज जिस पर कंपनी की इन्‍फर्मेशन होती है, उसके अलावा कोई भी और सर्विस को भारत में फ‍िलहाल इस्‍तेमाल नहीं किया जा सकता है।


tik tok (6) image
Loving Newspoint? Download the app now