Next Story
Newszop

अर्शदीप सिंह ने रचा RCB के खिलाफ इतिहास, पंजाब किंग्स के लिए आज तक किसी ने नहीं किया ऐसा

Send Push
बेंगलुरु: पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ वर्षा प्रभावित मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतने के बाद कहा कि बारिश और विकेट को जांचने के उद्देश्य से उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि, अब अय्यर का यह फैसला काफी असरदार भी साबित हुआ। आरसीबी के 7 विकेट 50 रन के अंदर-अंदर ही गिर गए। भारतीय टीम और पंजाब किंग्स के अनुभवी पेसर अर्शदीप सिंह ने भी गजब गेंदबाजी की। उन्होंने बेंगलुरु के दोनों ओपनर्स फिल साल्ट और विराट कोहली को आउट किया। इसी के साथ अर्शदीप सिंह ने इतिहास रच दिया। अर्शदीप सिंह ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम26 साल के अर्शदीप सिंह ने आईपीएल में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 72 मैचों में 86 विकेट ले लिए हैं। इस मैच से पहले अर्शदीप के नाम 84 विकेट थे। पीयूष चावला ने भी पंजाब किंग्स के लिए 84 विकेट ले रखे हैं। हालांकि, इस मैच में अब अर्शदीप सिंह उनसे आगे निकल गए हैं। पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
  • अर्शदीप सिंह- 72 मैच, 86 विकेट
  • पीयूष चावला- 87 मैच, 84 विकेट
  • संदीप शर्मा- 61 मैच, 73 विकेट
  • अक्षर पटेल- 73 मैच, 69 विकेट
  • मोहम्मद शमी-42 मैच, 58 विकेट
14-14 ओवर का हुआ मैचआरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 34वां मैच बारिश की वजह से 14-14 ओवर का हुआ। पावरप्ले चार ओवर का रहा। तीन गेंदबाज अधिकतम चार ओवर और और एक गेंदबाज अधिकतम दो ओवर की गेंदबाजी कर सकते थे। एक पारी की समय सीमा 60 मिनट की होगी और दोनों ही पारियों में स्ट्रैटेजिक टाइम आउट नहीं होगा। मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार हैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, सुयश शर्मा, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जॉश हेजलवुड, यश दयाल। पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, जॉश इंगलिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, मार्कस स्टॉयनिस, मार्को यानसन, हरप्रीत बराड़, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
Loving Newspoint? Download the app now