निया शर्मा और जन्नत जुबैर दोनों ही टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं। दोनों को साथ में कलर्स चैनल के शो 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 1' में देखा गया था। सेट पर काम करते हुए इनकी दोस्ती भी देखी गई। दोनों खूब रील्स बनाती थीं। पर अब इनकी लेटेस्ट फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। 35 साल की निया, 23 साल की जन्नत पर भारी पड़ती दिख रही हैं। फैंस कह रहे हैं- कहीं भूकंप ना आ जाए।
निया शर्मा ने अपनी मां और भाई के साथ दुबई में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसकी एक-एक झलक वो सोशल मीडिया पर दिखा रही हैं। अब उन्होंने अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की हैं, जिसमें वो पूल के पास बैठी हैं और कहर ढा रही हैं।
निया के प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो
निया ने अपनी फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'प्री बर्थडे सेलिब्रेश भी तो था... ऐसे कैसे।' इस पोस्ट पर कृष्णा अभिषेक की वाइफ कश्मीरा शाह ने कॉमेंट सेक्शन में फायर वाला इमोजी बनाया। एक ने लिखा, 'कोई इतना प्यारा कैसे हो सकतहा है वो भी सारा का सारा कैसे हो सकता है।' दूसरे फैन ने एटम बम वाला इमोजी बनाया है। एक और फैन ने कहा, 'कहीं भूकंप ना आ जाए।'
जन्नत के फैंस ने उन्हें कहा- बार्बी डॉल
उधर जन्नत जुबैर ने भी ब्लैक ड्रेस में अपनी स्टनिंग फोटोज शेयर कीं। उनका ये अंदाज देख फैंस कायल हो गए हैं। एक ने उन्हें 'बार्बी डॉल' कहा तो दूसरे ने लिखा, 'हमारी रानी।'
इन शोज में नजर आई थीं निया और जन्नत
वर्कफ्रंट की बात करें तो निया इस समय स्क्रीन से दूर हैं। वो पिछली बार 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में थीं। उनके पार्टनर सुदेश लहरी थे। वहीं, जन्नत की बात करें तो उन्हें 'द ट्रेटर्स' में देखा गया था। इस शो में उनका सफर 9वें एपिसोड में खत्म हो गया था। शो की विनर उर्फी जावेद और निकिता लूथर हैं।
निया शर्मा ने अपनी मां और भाई के साथ दुबई में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसकी एक-एक झलक वो सोशल मीडिया पर दिखा रही हैं। अब उन्होंने अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की हैं, जिसमें वो पूल के पास बैठी हैं और कहर ढा रही हैं।
निया के प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो
निया ने अपनी फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'प्री बर्थडे सेलिब्रेश भी तो था... ऐसे कैसे।' इस पोस्ट पर कृष्णा अभिषेक की वाइफ कश्मीरा शाह ने कॉमेंट सेक्शन में फायर वाला इमोजी बनाया। एक ने लिखा, 'कोई इतना प्यारा कैसे हो सकतहा है वो भी सारा का सारा कैसे हो सकता है।' दूसरे फैन ने एटम बम वाला इमोजी बनाया है। एक और फैन ने कहा, 'कहीं भूकंप ना आ जाए।'
जन्नत के फैंस ने उन्हें कहा- बार्बी डॉल
उधर जन्नत जुबैर ने भी ब्लैक ड्रेस में अपनी स्टनिंग फोटोज शेयर कीं। उनका ये अंदाज देख फैंस कायल हो गए हैं। एक ने उन्हें 'बार्बी डॉल' कहा तो दूसरे ने लिखा, 'हमारी रानी।'
इन शोज में नजर आई थीं निया और जन्नत
वर्कफ्रंट की बात करें तो निया इस समय स्क्रीन से दूर हैं। वो पिछली बार 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में थीं। उनके पार्टनर सुदेश लहरी थे। वहीं, जन्नत की बात करें तो उन्हें 'द ट्रेटर्स' में देखा गया था। इस शो में उनका सफर 9वें एपिसोड में खत्म हो गया था। शो की विनर उर्फी जावेद और निकिता लूथर हैं।
You may also like
जन्मजात हृदय रोग निवारण और उपचार कार्यक्रम का आयोजन
सीएम धामी का सख्त एक्शन, काशीपुर दंगाइयों से वसूला जाएगा नुकसान का पैसा
एशेज : इंग्लैंड ने की 16 सदस्यीय टीम की घोषणा, तीन साल बाद इस दिग्गज की वापसी
तिल भी खोल सकता है किस्मत` का दरवाज़ा! शरीर के इन 5 हिस्सों पर हो तो समझिए आप पर है धन लक्ष्मी की कृपा
पाकिस्तान के खिलाफ शून्य पर होकर Dasun Shanaka ने रचा शर्मनाक इतिहास, बने टी20 में सबसे ज्यादा बार ऐसा करने बाले बल्लेबाज