पेरिस: फ्रांस के कोर्सिका द्वीप पर एक हैरान करने वाली घटना घटी, जब राजधानी अजाशियो के नेपालियन बोनापार्ट एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ड्यूटी के दौरान सो गया। इसके चलते यात्रियों से भरा विमान लगभग एक घंटे तक कोर्सिका के आसमान में चक्कर लगाता रहा। द टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, घटना मंगलवार आधी रात के कुछ समय के बाद की है, जब एयर कोर्सिका के एयरबस A320 विमान ने अजाशियो स्थित हवाई अड्डे पर उतरने के लिए संपर्क किया, लेकिन एयर पोर्ट के ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर से उसे कोई जवाब नहीं मिला।
ब्रिटिश मीडिया आउटलेट डेली मेल ने बताया कि ट्रैफिक कंट्रोल से जवाब न मिलने के कारण पर्यटकों से भरा यात्री विमान भूमध्य सागर के ऊपर 18 मिनट तक चक्कर लगाता रहा। फ्रांस के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बुधवार को इस घटना की पुष्टि की। इसके बाद विमान ने द्वीप के दूसरी ओर स्थित बस्तिया शहर की ओर जाने की तैयारी शुरू कर दी थी।
फायर विभाग की टीम पहुंची ATC पर
इस बीच एयर पोर्ट की फायर टीम को जांच के लिए कंट्रोल टॉवर भेजा गया। जब दरवाजा खटखटाने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो कर्मचारियों ने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया और तब जाकर टॉवर तक पहुंचने में सफल रहे। द टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जब कर्मचारी अंदर घुसे तो देखकर हैरान रह गए। ट्रैफिक कंट्रोलर अपनी मेज पर सो रहा था। इसके बाद उसे जगाया गया।
यात्रियों की अटकी रही जान
नींद से वापस होश में आने के बाद कंट्रोलर ने जल्दी से रनवे की लाइटें जलाईं और उड़ान को लैंडिंग के लिए अनुमति दी। तब जाकर विमान सुरक्षित रूप से लैंड हुआ। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान यात्रियों की जान सांसत में रही। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने घटना की पुष्टि करते हुए असामान्य स्थिति की जांच शुरू कर दी है। ट्रैफिक कंट्रोलर का शराब और नशीली दवाओं के लिए परीक्षण किया गया, जिसका रिजल्ट निगेटिव रहा। अजाशियो हवाई अड्डे से प्रतिदिन 50 से अधिक वाणिज्यिक उड़ानें गुजरती हैं।
ब्रिटिश मीडिया आउटलेट डेली मेल ने बताया कि ट्रैफिक कंट्रोल से जवाब न मिलने के कारण पर्यटकों से भरा यात्री विमान भूमध्य सागर के ऊपर 18 मिनट तक चक्कर लगाता रहा। फ्रांस के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बुधवार को इस घटना की पुष्टि की। इसके बाद विमान ने द्वीप के दूसरी ओर स्थित बस्तिया शहर की ओर जाने की तैयारी शुरू कर दी थी।
फायर विभाग की टीम पहुंची ATC पर
इस बीच एयर पोर्ट की फायर टीम को जांच के लिए कंट्रोल टॉवर भेजा गया। जब दरवाजा खटखटाने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो कर्मचारियों ने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया और तब जाकर टॉवर तक पहुंचने में सफल रहे। द टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जब कर्मचारी अंदर घुसे तो देखकर हैरान रह गए। ट्रैफिक कंट्रोलर अपनी मेज पर सो रहा था। इसके बाद उसे जगाया गया।
यात्रियों की अटकी रही जान
नींद से वापस होश में आने के बाद कंट्रोलर ने जल्दी से रनवे की लाइटें जलाईं और उड़ान को लैंडिंग के लिए अनुमति दी। तब जाकर विमान सुरक्षित रूप से लैंड हुआ। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान यात्रियों की जान सांसत में रही। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने घटना की पुष्टि करते हुए असामान्य स्थिति की जांच शुरू कर दी है। ट्रैफिक कंट्रोलर का शराब और नशीली दवाओं के लिए परीक्षण किया गया, जिसका रिजल्ट निगेटिव रहा। अजाशियो हवाई अड्डे से प्रतिदिन 50 से अधिक वाणिज्यिक उड़ानें गुजरती हैं।
You may also like
नितिन गडकरी का इथेनॉल विवाद पर बयान: मैं दलाल नहीं, हर महीने 200 करोड़ कमाता हूं
Rajasthan weather update: आज आठ जिलों में बारिश होने का है अलर्ट, 22 तक ऐसा रहेगा मौसम
₹12 लाख कमाई पर नेहरू वसूलते थे ₹10 लाख तो इंदिरा गाँधी ने 97.5% लगाया था कर, मोदी सरकार ने 'टैक्स टेरर' खत्म कर आम आदमी की बदली जिंदगी!
25 वर्ष से बिना स्कूल जाए Salary ले रहे शिक्षक दंपती…ऐसे हुआ खुलासा, अब होगी इतने करोड़ की तगड़ी वसूली!
राजस्थान में ठगी का बड़ा खुलासा, 100 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार