पटना: रणजी ट्रॉफी का नया सीजन शुरू हो गया है। सभी टीमें एक दूसरे से भिड़ रही हैं। ऐसे में बिहार का सामना अरुणाचल प्रदेश से हो रहा है। इसमें बिहार की उपकप्तानी 14 साल के वैभव सूर्यवंशी कर रहे हैं। सूर्यवंशी अपनी तूफानी बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। सूर्यवंशी ने आईपीएल में तो छाप छोड़ी ही, साथ ही अब जूनियर टीम इंडिया के लिए भी लगातार रन बना रहे हैं। हालांकि, रणजी ट्रॉफी 2025-26 के पहले मैच में वैभव सूर्यवंशी का बल्ला नहीं चल पाया। टी20 की तरह ही रेड बॉल गेम में भी सूर्यवंशी ने तेज शुरुआत की थी।
लेकिन, वह 6 बॉल भी नहीं टिक पाए और सिर्फ 5 बॉल में 14 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्यवंशी ने बिहार के लिए पारी का आगाज किया था। उन्होंने पहले ओवर में ही 2 चौके और 1 छक्का लगा दिया था। इसके बाद यब निया ने उन्हें बोल्ड कर दिया।
वैभव को रेड बॉल और वाइट बॉल का अंतर समझना पड़ेगा। वह आईपीएल या टी20 की तरह इसमें गेंदबाजों की पिटाई नहीं कर सकते। उनको आने के बाद पहले पिच पर थोड़ा समय बिताना पड़ेगा। वैभव सूर्यवंशी ने अब तक 5 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 100 रन बनाए हैं।
आईपीएल में मिला था फेम
वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ में खरीदा था। उनका बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख का था। अपने पहले आईपीएल सीजन में वैभव ने नाम भी कमाया। वैभव ने 7 मैच अपने पहले सीजन में खेले और 206.55 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 252 रन बनाए। सूर्यवंशी ने 38 बॉल में शतक भी गुजरात टाइटंस के खिलाफ ठोका था। वह आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए थे। वैभव सूर्यवंशी जिस तरह से खेल रहे हैं, वह भारत की वाइट बॉल टीमों में जल्दी नजर आ सकते हैं।
लेकिन, वह 6 बॉल भी नहीं टिक पाए और सिर्फ 5 बॉल में 14 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्यवंशी ने बिहार के लिए पारी का आगाज किया था। उन्होंने पहले ओवर में ही 2 चौके और 1 छक्का लगा दिया था। इसके बाद यब निया ने उन्हें बोल्ड कर दिया।
वैभव को रेड बॉल और वाइट बॉल का अंतर समझना पड़ेगा। वह आईपीएल या टी20 की तरह इसमें गेंदबाजों की पिटाई नहीं कर सकते। उनको आने के बाद पहले पिच पर थोड़ा समय बिताना पड़ेगा। वैभव सूर्यवंशी ने अब तक 5 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 100 रन बनाए हैं।
आईपीएल में मिला था फेम
वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ में खरीदा था। उनका बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख का था। अपने पहले आईपीएल सीजन में वैभव ने नाम भी कमाया। वैभव ने 7 मैच अपने पहले सीजन में खेले और 206.55 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 252 रन बनाए। सूर्यवंशी ने 38 बॉल में शतक भी गुजरात टाइटंस के खिलाफ ठोका था। वह आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए थे। वैभव सूर्यवंशी जिस तरह से खेल रहे हैं, वह भारत की वाइट बॉल टीमों में जल्दी नजर आ सकते हैं।
You may also like
हाईकोर्ट ने झारखंड सीजीएल परीक्षा के रिजल्ट पर रोक बरकरार रखी
दिल्ली में दीपावली पर ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति स्वागतयोग्य कदम : वीरेंद्र सचदेवा
मंडप में लेट पहुंचा दूल्हा तो गुस्साई दुल्हन ने दूसरे` से कर ली शादी सिर पकड़कर बैठ गया दूल्हा
बिहार चुनाव: लालू परिवार की राजनीतिक विरासत से जुड़ा है राघोपुर, तेजस्वी दर्ज कर सकते हैं लगातार तीसरी जीत
संजय सिंह का बड़ा आरोप: अयोध्या में सौंदर्यीकरण के नाम पर करोड़ों का घोटाला