अगली ख़बर
Newszop

Patna PM Modi Road Show: पटना में पीएम मोदी का मेगा रोड शो, हर तरफ भीड़ ही भीड़, जबर्दस्त दिखा रिस्पॉन्स

Send Push
पटना: बिहार के आरा और नवादा में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राजधानी पटना पहुंचे, जहां उन्होंने रोड शो किया। ‎
पीएम नरेंद्र मोदी सबसे पहले दिनकर गोलंबर (राजेंद्र नगर) पहुंचे और राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके बाद उन्होंने रोड शो प्रारंभ किया। उनके साथ सांसद और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और सांसद रविशंकर प्रसाद भी साथ थे। उनके हाथ में भाजपा का चुनाव चिह्न कमल का निशान था।


पटना में पीएम मोदी का रोड शोपीएम मोदी के रोड शो के दौरान उनकी एक झलक देखने के लिए पूरा शहर सड़कों पर उमड़ पड़ा। पीएम मोदी का यह रोड शो दिनकर गोलंबर से प्रारंभ हुआ है, जो गांधी मैदान के निकट उद्योग भवन तक गया। इस दौरान वे नाला रोड, ठाकुरबाड़ी, बारी पथ और बाकरगंज होकर गुजरे। इस दौरान वे पटना के सभी एनडीए प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांग रहे। पटना जिले में विधानसभा की 14 सीटें हैं।


सड़क की दोनों ओर लोगों की हुजूमपीएम मोदी के रोड शो प्रारंभ होने के पहले से ही बड़ी संख्या में लोग सड़कों के किनारे अपने नेता का इंतजार करते दिखे। पटना की सड़कों पर सुरक्षा घेरे के दोनों तरफ अपार जनसमूह नजर आया। जब प्रधानमंत्री का रोड शो शुरू हुआ तो पूरा पटना ‘मोदी जिंदाबाद’ और ‘जय श्रीराम’ जैसे नारों से गुंजायमान हो गया। पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिनंदन स्वीकार किया। वे अपने वाहन से आगे बढ़े और हर कोई प्रधानमंत्री की एक तस्वीर कैमरे में कैप्चर करने के लिए लालायित नजर आया। इस रोड शो को देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे सड़कों के किनारे खड़े दिखे और उनका अभिनंदन किया।



जगह-जगह पीएम मोदी की कटआउटलोगों के हाथों में भाजपा के झंडे और पीएम मोदी के कटआउट दिखा। जिन रास्तों से पीएम गुजरे, उनमें कई स्थानों पर सड़कों के किनारे स्वागत स्टॉल बनाए गए थे। जहां मंच तैयार किया गया था, जहां से लोग प्रधानमंत्री का अभिवादन करते दिखे। रोड शो को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किया गया था। सड़क के किनारे बैरिकेडिंग की गई, फिर भी लोग सड़कों पर उत्साहित नजर आए।
इनपुट-आईएएनएस
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें