रणबीर कपूर ने रविवार को अपना 43वां बर्थडे अपने परिवार के साथ मनाया। राहा और आलिया के साथ दिन भर रणबीर ने अपने इस खास दिन को सेलिब्रेट किया। अपने कपड़ों के ब्रांड ARKS के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर इंटरेक्टिव सेशन के दौरान एक्टर ने फैन्स के कई सवालों के जवाब दिए। उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी बेटी राहा से जन्मदिन पर क्या तोहफा मिला।
इस इंटरेक्टिव सेशन के दौरान एक्टर ने बताया कि राहा ने उन्हें 43 किस देने का प्रॉमिस किया था, लाइफ के हर एक साल के लिए उन्होंने कहा, 'मैंने पूरा दिन आलिया और राहा के साथ बिताया। राहा ने मुझसे वादा किया था कि वह मुझे 43 किस देंगी और वो मुझे मिल गया।। उसने मेरे लिए एक खूबसूरत कार्ड बनाया, जिसने मुझे बहुत प्रभावित किया। यह एक परफेक्ट बर्थडे रहा।'
रणबीर की बाहों में सूर्यास्त का लुत्फ उठातीं आलिया
आलिया भट्ट ने रविवार को रणबीर कपूर के इस बर्थडे पर एक खूबसूरत सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बधाई दी। इस पोस्ट में शेयर की गई तस्वीर में आलिया रणबीर की बाहों में सूर्यास्त का लुत्फ उठाती दिख रही हैं। इसके बाद रणबीर और राहा के हाथों की झलक है, जिसमें वो जन्मदिन को लाडली के साथ सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं।
राहा ने अपने पिता के लिए एक बर्थडे कार्ड बनाया
आलिया ने इस पोस्ट में आखिरी तस्वीर में दिखाया है कि नन्ही राहा ने अपने पिता के लिए एक बर्थडे कार्ड बनाया है जिस पर लिखा है, 'जन्मदिन मुबारक हो... दुनिया के बेस्ट पापा।'
रणबीर के इस वीडियो में चीख पड़ीं राहा
इससे पहले रणबीर मुंबई में अपने घर से बाहर खड़े पपाराजी के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते दिखे। एक वीडियो में रणबीर कहते दिख रहे हैं, 'नमस्ते, मैं इस मौके पर आप सभी का मेरे जन्मदिन पर मिले प्यार और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। आज मैं 43 साल का हो गया हूं। जैसा कि आप देख सकते हैं, मेरी दाढ़ी में बहुत सारे सफेद बाल हैं, जो साल दर साल बढ़ते ही जा रहे हैं। लेकिन मेरे दिल में अपने परिवार, अपने दोस्तों, अपने काम और खासकर आप सभी के लिए बहुत आभार है। आप सबको बहुत-बहुत शुक्रिया। आप मुझे बहुत खास महसूस कराते हैं।' इस वीडियो में पीछे से राहा की चीख भी सुनाई पड़ती है।
'रामायण' की शूटिंग में व्यस्त हैं रणबीर
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर नितेश तिवारी की 'रामायण' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। इस फिल्म में वो भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में साई पल्लवी मां सीता की भूमिका में दिखेंगी और वहीं लक्ष्मण का रोल रवि दुबे कर रहे हैं।
लोगों ने कहा- ये राहा कैसे लिख सकती है
अब लोगों ने इस पोस्ट पर कॉमेंट करना शुरू किया है। एक ने कहा- हो ही नहीं सकता, ये राहा कैसे लिख सकती है, ये पक्का आलिया ने लिखा है। एक और ने कहा- ये आलिया ने लिखा है। वह संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' में भी नजर आएंगे। एक अन्य यूजर ने कहा- ये आलिया ने लिखवाया है, टिंगू की नौटंकी तो देखो।
साल 2022 में हुआ राहा का जन्म
बता दें कि काफी समय तक डेटिंग के बाद रणबीर और आलिया ने अप्रैल 2022 में शादी की थी। इसी साल उनकी बेटी राहा का जन्म नवंबर 2022 में हुआ। अगले साल पहले बर्थडे पर क्रिसमस 2023 पर, रणबीर और आलिया बेटी को लेकर पहली बार कैमरे के सामने नजर आए थे। राहा अब तीन साल की होने जा रही है।
इस इंटरेक्टिव सेशन के दौरान एक्टर ने बताया कि राहा ने उन्हें 43 किस देने का प्रॉमिस किया था, लाइफ के हर एक साल के लिए उन्होंने कहा, 'मैंने पूरा दिन आलिया और राहा के साथ बिताया। राहा ने मुझसे वादा किया था कि वह मुझे 43 किस देंगी और वो मुझे मिल गया।। उसने मेरे लिए एक खूबसूरत कार्ड बनाया, जिसने मुझे बहुत प्रभावित किया। यह एक परफेक्ट बर्थडे रहा।'
Ranbir spent the whole birthday with Alia & Raha & Raha promised him 43 kisses for his birthday and made a beautiful card for him 😭❤️#RanbirKapoor pic.twitter.com/tRPnJ0C4UY
— ๑ (@vardaanforu) September 28, 2025
रणबीर की बाहों में सूर्यास्त का लुत्फ उठातीं आलिया
आलिया भट्ट ने रविवार को रणबीर कपूर के इस बर्थडे पर एक खूबसूरत सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बधाई दी। इस पोस्ट में शेयर की गई तस्वीर में आलिया रणबीर की बाहों में सूर्यास्त का लुत्फ उठाती दिख रही हैं। इसके बाद रणबीर और राहा के हाथों की झलक है, जिसमें वो जन्मदिन को लाडली के साथ सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं।
राहा ने अपने पिता के लिए एक बर्थडे कार्ड बनाया
आलिया ने इस पोस्ट में आखिरी तस्वीर में दिखाया है कि नन्ही राहा ने अपने पिता के लिए एक बर्थडे कार्ड बनाया है जिस पर लिखा है, 'जन्मदिन मुबारक हो... दुनिया के बेस्ट पापा।'
रणबीर के इस वीडियो में चीख पड़ीं राहा
इससे पहले रणबीर मुंबई में अपने घर से बाहर खड़े पपाराजी के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते दिखे। एक वीडियो में रणबीर कहते दिख रहे हैं, 'नमस्ते, मैं इस मौके पर आप सभी का मेरे जन्मदिन पर मिले प्यार और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। आज मैं 43 साल का हो गया हूं। जैसा कि आप देख सकते हैं, मेरी दाढ़ी में बहुत सारे सफेद बाल हैं, जो साल दर साल बढ़ते ही जा रहे हैं। लेकिन मेरे दिल में अपने परिवार, अपने दोस्तों, अपने काम और खासकर आप सभी के लिए बहुत आभार है। आप सबको बहुत-बहुत शुक्रिया। आप मुझे बहुत खास महसूस कराते हैं।' इस वीडियो में पीछे से राहा की चीख भी सुनाई पड़ती है।
'रामायण' की शूटिंग में व्यस्त हैं रणबीर
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर नितेश तिवारी की 'रामायण' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। इस फिल्म में वो भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में साई पल्लवी मां सीता की भूमिका में दिखेंगी और वहीं लक्ष्मण का रोल रवि दुबे कर रहे हैं।
लोगों ने कहा- ये राहा कैसे लिख सकती है
अब लोगों ने इस पोस्ट पर कॉमेंट करना शुरू किया है। एक ने कहा- हो ही नहीं सकता, ये राहा कैसे लिख सकती है, ये पक्का आलिया ने लिखा है। एक और ने कहा- ये आलिया ने लिखा है। वह संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' में भी नजर आएंगे। एक अन्य यूजर ने कहा- ये आलिया ने लिखवाया है, टिंगू की नौटंकी तो देखो।
साल 2022 में हुआ राहा का जन्म
बता दें कि काफी समय तक डेटिंग के बाद रणबीर और आलिया ने अप्रैल 2022 में शादी की थी। इसी साल उनकी बेटी राहा का जन्म नवंबर 2022 में हुआ। अगले साल पहले बर्थडे पर क्रिसमस 2023 पर, रणबीर और आलिया बेटी को लेकर पहली बार कैमरे के सामने नजर आए थे। राहा अब तीन साल की होने जा रही है।
You may also like
महानिशा पूजन कर सीएम योगी ने की लोकमंगल की प्रार्थना
आपदा प्रभावित क्षेत्रों को दोबारा स्थापित करने में हर संभव मदद कर रही केंद्र सरकार: एलजी मनोज सिन्हा
अभी अभीः लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर आई बडी खबर-जानें क्या हुआ
उत्तर प्रदेश: रायबरेली में 'मिशन शक्ति' के तहत छात्रा लक्ष्मी सिंह बनी एक दिन की थाना अध्यक्ष
Azim Premji Scholarship 2025: Empowering Girls from Economically Weaker Sections