Next Story
Newszop

विराट के हाथ में यह गुलाबी डिवाइस क्या है? जो प्रेमानंद महाराज से मिलने लेकर पहुंचे थे कोहली

Send Push
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। वहीं टेस्ट से रिटायरमेंट लेने के बाद कोहली अपनी वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ प्रेमानंद महाराज से मिलने गए थे। प्रेमानंद जी से उनकी मुलाकात की एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रही है, जिसमें कोहली के हाथ में गुलाबी रंग की काउंटिंग मशीन दिखाई दे रही है। इस काउंटिंग मशीन का इस्तेमाल लोग आजकल भगवान के नाम का जाप करने के लिए करते हैं। उनकी काउंटिंग मशीन के साथ कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।हाल ही में दोनों कृष्णनगरी मथुरा में संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे थे। सात मिनट की मुलाकात के दौरान प्रेमानंद जी ने उन्हें सुखी रहने का मंत्र भी दिया। इस दौरान 'विरुष्का' की आंखों में पानी और जुबां पर राधे-राधे था। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में प्रेमानंद महाराज सबसे पहले विराट-अनुष्का को बैठने के लिए कहते हैं और फिर पूछते हैं कि प्रसन्न तो हो? इस पर दोनों सिर हिलाकर कहते हैं, हां। इसके बाद महाराज कहते हैं कि हां, ठीक ही रहना चाहिए। इससे पहले भी विराट और अनुष्का प्रेमानंद जी से मुलाकात के लिए मथुरा जा चुके हैं। यह तीसरी बार था जब वह संत प्रेमानंद से मुलाकात के लिए पहुंचे थे। अब सिर्फ वनडे में भारत के लिए खेलते नजर आएंगे विराट कोहली36 साल के विराट कोहली ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। वहीं अब इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की बड़ी और महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज से पहले कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया। लेकिन, कोहली वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे। अब ऐसा लग रहा है कि कोहली शायद 2027 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से पूरी तरह से रिटायरमेंट ले लेंगे। (आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Loving Newspoint? Download the app now