UNDP Internships: अमेरिका में UNDP वाशिंगटन इंटर्नशिप 2025 के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। UNDP वाशिंगटन रिप्रेजेंटेशन ऑफिस (WRO) फॉल 2025 इनटेक के लिए आवेदन स्वीकार कर रहा है। इस इनटेक में सितंबर से दिसंबर 2025 तक इंटर्नशिप की जा सकती है। अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में UNDP WRO मौजूद है। यहां पर जनरल इंटर्न और कम्युनिकेशन एंड आउटरीच इंटर्न की जरूरत है। ये एक पेड इंटर्नशिप है, जिसमें इंटर्न को हर महीने स्टाइपेंड दी जाएगी। हालांकि, ये नहीं बताया गया है कि इंटर्नशिप में कितना स्टाइपेंड दिया जाएगा। UNDP वाशिंगटन इंटर्नशिप काफी प्रतिष्ठित मानी जाती है। इसके लिए दुनियाभर से इंटर्न सेलेक्ट किए जाते हैं। UNDP वाशिंगटन इंटर्न के तौर पर रोजमर्रा के कामों को देखना होगा। हाई-प्रोफाइल कॉन्फ्रेंस और मीटिंग को अटेंड करना होगा। इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करने पर कोई एप्लिकेशन फीस नहीं देनी है। आइए इस इंटर्नशिप से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स के बारे में विस्तार से जानते हैं। इंटर्नशिप से जुड़ी जरूरी बातें
- UNDP वाशिंगटन इंटर्नशिप अमेरिका में जाकर करनी होगी।
- इंटर्नशिप चार महीने लंबी है, जिसकी शुरुआत सिंतबर से होगी और दिसंबर में ये खत्म हो जाएगा।
- इंटर्नशिप के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 जून, 2025 है।
- इंटर्नशिप दो तरह की पॉजिशन के लिए है: पहला UNDP वाशिंगटन जनरल इंटर्नशिप और दूसरा UNDP वाशिंगटन कम्युनिकेशन एंड आउटरीच इंटर्नशिप
- इंटर्नशिप पेड है, जिसमें हर एक इंटर्न को स्टाइपेंड दिया जाएगा। हालांकि, स्टाइपेंड का अमाउंट लोकेशन पर निर्भर करेगा।
- इंटर्नशिप के लिए सभी देशों के नागरिक अप्लाई कर सकते हैं।
- उम्मीदवारों को वीजा हासिल करने की भी जरूरत पड़ सकती है।
- उम्मीदवार कम्युनिकेशन, डेवलपमेंट, इकोनॉमिक्स जैसे प्रोग्राम की पढ़ाई कर रहा हो।
- इंटर्नशिप मास्टर और लास्ट ईयर बैचलर डिग्री की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए है।
- इंटर्नशिप पूरी करने के बाद छात्र को वापस पढ़ाई करने जाना होगा।
- इंटर्न को संयुक्त राष्ट्र और UNDP के सिद्धांतों का पालन करना होगा।
- इंटर्नशिप के लिए फर्राटेदार अंग्रेजी लिखना और बोलना आना चाहिए।
You may also like
25 अप्रैल की शाम इन 4 राशियों के जीवन लाएगी खुशियों की बहार, चमकेगा भाग्य
इन कारणों से लोग बनाते हैं नाजायज संबंध, जानिए क्या है इसकी मुख्य वजह ♩ ♩♩
पहलगाम आतंकी हमला: सीमा के पास 'राफेल' विमानों ने भरी उड़ान! पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए 'मिशन अटैक'?
Apple Encourages Users to Go Case-Free with iPhone 16, Thanks to Ceramic Shield Durability
ससुरालवालों के लिए सोने की चिड़िया बनी काजल राघवानी, दहेज के लिए ले ली जान, देखें अमीरों का दहेज का शानदार ट्रेलर