दरअसल, एक बहू ने अपनी सास से रात में बच्चे को संभालने के लिए मदद मांगी थी। लेकिन एक दादी ने अपने पोते की रात में देखभाल करने से सिर्फ इसीलिए इनकार कर दिया, क्योंकि वह अपनी रात की नींद खराब नहीं करना चाहती थीं। आइए जानते हैं, पूरा मामला डिटेल में।
सभी तस्वीरें-सांकेतिक
मम्मी प्लीज आज रात आप संभाल लीजिए बच्चे को
दरअसल, विक्की कौशल नाम के यूजर द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में एक शख्स बताते हैं कि एक लड़की ने अपनी सास से रिक्वेस्ट की थी, ‘मम्मी, आज मेरी तबियत ठीक नहीं है, क्या आप आज रात बच्चे को अपने पास सुला सकती हैं?’
भाई, तुम्हारा बच्चा है तुम ही देखो

वे आगे बताते हैं कि सास ने बच्चे को संभालने से साफ इनकार कर दिया। साथ ही कहा, ‘तुम्हारा बच्चा है, भाई, तुम अपने आप देखो।’ फिर जैसे ही बहू आगे बढ़ गई तो सास कहती है कि खुद अपने बच्चे देखे। हमें भी तो अपनी नींद पूरी करनी है। वीडियो में आगे पुरुष के साथ बैठी महिला कहती हैं कि यह कितनी गलत बात है।
बच्चा सिर्फ बहू को तो नहीं
महिला कहती हैं, ‘यह बच्चा सिर्फ आपकी बहू का ही नहीं, बल्कि आपके बेटे का भी बच्चा है।’ पास बैठे पुरुष आगे बताते हैं, ‘अक्सर लोग यही कहते हैं कि यह तो बहू का बच्चा है, वो खुद देखेगी। हम क्यों देखें? रात में उठकर खुद ही देखेगी। आखिर हमें भी तो अपनी नींद पूरी करनी है।’
बच्चे की देखभाल में मिलती है शांति

वे आगे कहते हैं कि बच्चों की देखभाल करना और उनके साथ मस्ती करना सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं है। ऐसा करने से जो मानसिक शांति और खुशी मिलती है, वही रिश्तों को और गहरा और मजबूत बनाने में एक बहुत बड़ा कदम साबित होती है।
यहां देखें पूरा वीडियो
हिम्मत बनाएं रखें
वीडियो के अंत में महिला मॉम्स को समझाते हुए कहती हैं, ‘अगर आपको घर से सपोर्ट नहीं मिल रहा है, तो कोई बात नहीं। परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप बहुत स्ट्रॉन्ग हैं। कभी झुकें नहीं, रोना नहीं है और हमेशा हिम्मत बनाए रखें।
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई सूचना पूरी तरह इंस्टाग्राम रील पर आधारित है। एनबीटी इसकी सत्यता और सटकीता की जिम्मेदारी नहीं लेता है।
You may also like
शादी` से पहले सुहागरात मनाने पहुंचा मंगेतर, किया ऐसा कांड, दुल्हन लगी रोने, कहा- तुम ये क्या…
जींद : टीबी की दवा ले रहे 23 टीबी मरीजों को कर्मचारियों ने लिया गोद
हिसार : विस्तार विशेषज्ञ नवीनतम शोध व तकनीकों को किसानों तक पहुंचाए : प्रो. बीआर कम्बोज
जींद : सर्वजातीय खाप की मांग, खत्म हाे लिव इन रिलेशन
हिसार : खेजड़ली बलिदान दिवस को पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाए: नरसी राम बिश्नोई