कराची: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का 11वां मुकाबला कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में 21 अप्रैल यानी सोमवार को खेला गया। पाकिस्तान टीम के स्टार बैटर और पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम ने अपने खराब बैटिंग अप्रोच से एक बार फिर अपने फैंस को निराश किया। यह पीएसएल बाबर आजम के लिए अब तक बिल्कुल अच्छा नहीं जा रहा है और कराची किंग्स के खिलाफ भी हमको यही देखने को मिला।भले ही कराची के खिलाफ बाबर आजम ने 46 रन बनाए हों और वो टीम के टॉप स्कोरर रहे हों। लेकिन, उन्होंने 46 रन बनाने के लिए 41 गेंदों का इस्तेमाल किया। इतनी बॉल टी20 में बहुत ज्यादा होती है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि हाल ही में आईपीएल 2025 में भारत के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने मात्र 39 गेंद में शतक जड़ दिया था। लेकिन बाबर तो 41 गेंद खेलने के बाद फिफ्टी भी नहीं बना पा रहे। टी20 क्रिकेट में इतनी सुस्त बल्लेबाजी करना किसी अपराध से कम नहीं माना जाता। बाबर ने अपनी पारी में सिर्फ 112.2 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और सात चौके लगाए। वह अपनी इनिंग्स के दौरान एक छक्का भी नहीं लगा पाए। इससे पहले पीएसएल में खेले गए तीन मैचों में बाबर आजम ने सिर्फ तीन रन बनाए थे। पहले में वह डक पर आउट हो गए थे, दूसरे में एक तो तीसरे मैच में सिर्फ दो रन बनाए थे। कराची किंग्स को दिया 148 रन का टारगेटकराची किंग्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने पेशावर जाल्मी के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। ऐसे में पेशावर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन बनाए। कराची के लिए अब्बास अफरीदी और खुशदिल शाह ने तीन-तीन विकेट लिए। मीर हमजा और आमिर जमाल को भी एक-एक सफलता मिली।
You may also like
हाथ बांधकर महिला की बेरहमी से हत्या! घंटे में केस सॉल्व, पड़ोसी गिरफ्तार ι
पवित्र रिश्ते पर लगा दाग! गोरखपुर में पत्नी को हुआ शक, पति और उसकी बहन के रिश्ते पर उठाए गंभीर सवाल ι
शादी में नहीं मिला मटन तो मंडप से गायब हो गया दूल्हा, उसी रात रचा ली दूसरी लड़की से शादी ι
प्रेमिका से पत्नी बनी, फिर पता चला मैं तो दूसरा था, तीसरा भी कोई है ι
दिल्ली में प्रेमिका की हत्या: युवक ने शव को फ्रिज में छिपाया और दूसरी लड़की से की शादी