फ्रेंच रिवेरा के खूबसूरत तट रोशनी और ग्लैमर से जगमगाने के लिए तैयार हैं। कान फिल्म फेस्टिवल अपने 78वें एडिशन के लिए वापस आ रहा है। ये 13 मई से 24 मई 2025 तक चलेगा। इसमें रेड कार्पेट पर चलने वाले सितारे पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खीचेंगे। इस साल कई भारतीय फिल्मी हस्तियां अपना जलवा बिखेरेंगी। आइये आपको बताते हैं कि मेट गाला 2025 के बाद इस इवेंट में कौन-सी हस्तियां नजर आने वाली हैं। Cannes 2025 में सबकी नजरें ऐश्वर्या राय बच्चन पर टिकी होती हैं। पिछले साल कियारा आडवाणी, अदिति राव हैदरी, उर्वशी रौतेला, नमिता थापर और दीप्ति साधवानी जैसी हस्तियां नजर आई थीं। कई सोशल मीडिया क्रिएटर्स ने भी अपना जलवा बिखेरा था। फ्रांस में होने वाले कान्स 2025 में भारतीय हस्तियांबॉलीवुड की सनसनी आलिया भट्ट पहली बार कान के रेड कार्पेट पर लोरियल पेरिस की ग्लोबल एंबेसडर के तौर पर नजर आएंगी। फैंस उनके कान डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं। ऐश्वर्या राय फिर बिखेरेंगी जलवा पिछले दो दशकों से कान में ऐश्वर्या राय बच्चन पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना रही हैं। उनके साथ उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी नजर आती हैं। भले ही वो रेड कार्पेट पर ना दिखें, लेकिन लाइमलाइट में जरूर रहती हैं। जैकलीन फर्नांडीज और उर्वशी रौतेला पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, जैकलीन फर्नांडिस दूसरी बार कान में नजर आने वाली हैं। पिछले साल नजर आईं उर्वशी रौतेला इस बार भी होंगी। ईशान खट्टर और जान्हवी कपूरईशान खट्टर, जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा अपनी फिल्म 'होमबाउंड' को कान 2025 में पेश करने के लिए तैयार हैं, जहां इसका प्रीमियर अन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन के तहत होगा। एस्क्वायर इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ये तिकड़ी रेड कार्पेट पर नजर आ सकती है। नीरज घेवान और करण जौहरकान 2025 में 'होमबाउंड' की कास्ट में डायरेक्टर नीरज घायवान और निर्माता करण जौहर भी शामिल होंगे। दोनों के लीड एक्टर्स के साथ रेड कार्पेट पर नजर आ सकते हैं। कान जूरी में पायल कपाड़िया 2024 में 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' के लिए ग्रैंड प्रिक्स जीतने के बाद फिल्म निर्माता पायल कपाड़िया इस साल कान जूरी में शामिल हो गई हैं। अनुपम खेर आएंगे नजर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर और फिल्म निर्माता अनुपम खेर की निर्देशित फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' का प्रीमियर मार्चे डु फिल्म कैटेगरी में होने वाला है। एक्टर के इस साल के कान समारोह में शामिल होने की उम्मीद है। शर्मिला टैगोर और सिमी ग्रेवालएक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और सिमी ग्रेवाल सत्यजीत रे की 1970 की क्लासिक फिल्म 'अरण्येर दिन रात्रि' के रिस्टोर वर्जन की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होंगी।
You may also like
आज सुबह इन 3 राशियों की सूरज ढलने से पहले लग जाएगी बम्फर लॉटरी, संबर जायेंगे इनके बिगड़े काम
क्रूरता देख कांप जाएंगे: कुत्ते को ई-रिक्शा के पीछे बांधकर घसीटा, करिश्माई तरीके से बची जान, वीडियो वायरल
अगर आप भी बना रहे है कोलकाता जाने का प्लान, तो इस जगह पर जाने की भूल मत करना...
इस जेल में कैदियों की बीच होता है खूनी संघर्ष, एक दूसरे की हत्या कर खा जाते मांस
राजस्थान के इस मंदिर में जाने से काँप जाती है शादीशुदा मर्दों की रूह, वीडियो में वजह जान आपके भी उड़ जाएंगे होश