ओम मिश्रा, श्रावस्ती: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल आज श्रावस्ती के मेंहरिया में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे, जहां सपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा प्रहार किया।
'डबल इंजन' सरकार का नफरत का खेलश्यामलाल पाल ने कहा कि भाजपा 'डबल इंजन' की सरकार है, जो विकास की बातें तो करती है, लेकिन नफरत का खेल भी खेलती है। इसने सभी धर्मों में नफरत फैलाई और देश के लोगों को जातियों में बांट दिया। नफरत के सहारे ही सत्ता हासिल की गई। उन्होंने कहा, "बीजेपी वोट चोर तो थी ही, अब खाद चोर भी हो गई।"
खाद का वजन घटाया, दाम बढ़ाएसपा प्रदेश अध्यक्ष ने किसानों के साथ हुए अन्याय पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने वोट की चोरी से पहले खाद की चोरी की। 50 किलो की आने वाली खाद को 40 किलो कर दिया गया और उसका दाम भी बढ़ा दिया, जिससे किसानों की कमर टूट गई।
संविधान पर खतरापाल ने चिंता व्यक्त की कि आज भारत का संविधान धोखेबाजों के हाथ में है, जिसे धीरे-धीरे खत्म किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार संविधान की मूल भावना को कमजोर कर रही है।
I Love Mohammad और I Love Mahadev पर कार्रवाई का विरोध"I Love Mohammad" और "I Love Mahadev" अभियानों पर हो रही कार्रवाई को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसी पर भी कोई FIR या कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, बीजेपी नफरत की बाजार लगा रही है, जबकि पीडीएफ मोहब्बत की बाजार लगाती है।
आजम खान पर टिप्पणीआजम खान को लेकर पाल ने कहा कि नेताजी (अखिलेश यादव) और आजम खान एक-दूसरे के दिल में बसते हैं। आजम खान किसी अन्य पार्टी में जाने की सोच भी नहीं सकते।
अपराधियों पर दोहरा मापदंडपाल ने भाजपा पर अपराधियों के प्रति दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, बीजेपी को अपने मंचों पर कोई अपराधी नहीं दिखाई देता। यह अपराधी सिर्फ गरीबों के यहां और कानपुर के ब्राह्मणों में दिखाई देते हैं।
'डबल इंजन' सरकार का नफरत का खेलश्यामलाल पाल ने कहा कि भाजपा 'डबल इंजन' की सरकार है, जो विकास की बातें तो करती है, लेकिन नफरत का खेल भी खेलती है। इसने सभी धर्मों में नफरत फैलाई और देश के लोगों को जातियों में बांट दिया। नफरत के सहारे ही सत्ता हासिल की गई। उन्होंने कहा, "बीजेपी वोट चोर तो थी ही, अब खाद चोर भी हो गई।"
खाद का वजन घटाया, दाम बढ़ाएसपा प्रदेश अध्यक्ष ने किसानों के साथ हुए अन्याय पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने वोट की चोरी से पहले खाद की चोरी की। 50 किलो की आने वाली खाद को 40 किलो कर दिया गया और उसका दाम भी बढ़ा दिया, जिससे किसानों की कमर टूट गई।
संविधान पर खतरापाल ने चिंता व्यक्त की कि आज भारत का संविधान धोखेबाजों के हाथ में है, जिसे धीरे-धीरे खत्म किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार संविधान की मूल भावना को कमजोर कर रही है।
I Love Mohammad और I Love Mahadev पर कार्रवाई का विरोध"I Love Mohammad" और "I Love Mahadev" अभियानों पर हो रही कार्रवाई को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसी पर भी कोई FIR या कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, बीजेपी नफरत की बाजार लगा रही है, जबकि पीडीएफ मोहब्बत की बाजार लगाती है।
आजम खान पर टिप्पणीआजम खान को लेकर पाल ने कहा कि नेताजी (अखिलेश यादव) और आजम खान एक-दूसरे के दिल में बसते हैं। आजम खान किसी अन्य पार्टी में जाने की सोच भी नहीं सकते।
अपराधियों पर दोहरा मापदंडपाल ने भाजपा पर अपराधियों के प्रति दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, बीजेपी को अपने मंचों पर कोई अपराधी नहीं दिखाई देता। यह अपराधी सिर्फ गरीबों के यहां और कानपुर के ब्राह्मणों में दिखाई देते हैं।
You may also like
आज सीएम नीतीश के मौजूदगी पर धू-धूकर जलेगा 80 फीट का रावण , मेघनाथ और कुंभकरण
IND vs WI, 1st Test: शुभमन सेना के लिए आसान नहीं होगी कैरेबियाई चुनौती, नए जोश से मैदान पर उतरेगी वेस्टइंडीज
Rajasthan Weather Update: सक्रिय हो रहा है नया पश्चिमी विक्षोभ, सात दिन कहीं भारी तो कहीं हो सकती है तूफानी बारिश
Weather Update: दशहरे की छुट्टियों में बदलेगा मौसम का मिजाज, भारी बारिश और तेज हवाओं को लेकर IMD का पूर्वानुमान जारी
रजस्थान में मदन दिलावर ने डोटासरा पर बोला तीखा हमला, बोले - 'कांग्रेस शासन में खुलेआम चलता था पैसा....'