Next Story
Newszop

Live: पहलगाम से कानपुर पहुंचा शुभम का शव, चीखपुकार से दहल उठा गांव, CM योगी श्रद्धांजलि... हर अपडेट

Send Push
सुमित शर्मा, कानपुर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम आतंकी हमले में शुभम द्विवेदी की हत्या कर दी गई थी। बुधवार रात लगभग 2 बजे शुभम का शव पैतृक आवास हाथीपुर गांव पहुंचा। आधी रात के समय परिजन, रिश्तेदार और बड़ी संख्या में ग्रामीण शुभम के शव का इंतजार कर रहे थे। सन्नाटे को चीरते हुए जब एंबुलेंस का सायरन सुनाई पड़ा तो चीखपुकार मच गई। एंबुलेंस घर के बाहर रुकी तो परिवार बिलख पड़ा। चीखपुकार से पूरा गांव दहल उठा। परिजनों ने शुभम के पिता को किसी तरह से संभाला। CM योगी आदित्यनाथ भी यहां श्रद्धांजलि देने और परिवार से मिलने पहुंचेंगे। परिवार की महिलाओं के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। शुभम की दादी पोते की मौत से सदमे में हैं। रोते हुए कहा कि दो महीने में भगवान ने बहु का सुहाग छीन लिया। परिजनों ने जब एंबुलेंस से ताबूत उतारा तो वहां मौजूद हर शख्स की आंखे नम हो गईं। दादी, चाची, बुआ, मामी सभी शव से लिपट कर रोने लगी। इसके बाद शव को डीप फ्रीजर में रख दिया गया। ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पहुंचा शव अमौसी हवाई अड्डे से एंबुलेंस के साथ कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय साथ आए। मंत्रियों ने शुभम को श्रद्धांजलि दी और परिजनों को सांत्वना दी। शुभम का शव देररात अमौसी एयरपोर्ट से 14 गाड़ियों के काफिले के साथ एंबुलेंस से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर कानपुर भेजा गया। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने एयरपोर्ट पर पहुंचकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई पहलगाम आतंकी हमले में आतंकवादियों ने शुभम द्विवेदी के सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। पूरे सम्मान के साथ शुभम को अंतिम विदाई दी जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन और कमिश्नरी पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। ड्योढी घाट पर शुभम का अंतिम संस्कार किया जाएगा। राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई देने का निर्णय लिया गया है।
Loving Newspoint? Download the app now