नई दिल्ली: घोगा से आजादपुर और जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन तक चलने वाली रूट नंबर 158 की बस सेवा पिछले कई महीनों से बंद है। इससे इस रूट पर रोजाना सफर करने वाले यात्रियों, खासकर मजदूरों और महिला यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
डिपो बंद से ठप हुई बस सेवा
लोगों का कहना है कि पहले इस रूट पर बीबीएम डिपो से करीब 12 बसें चलती थीं, लेकिन डिपो बंद होने से यहां की बस सेवा भी ठप पड़ गई है। कुछ समय पहले डिम्ट्स (DIMTS) ने इस रूट पर देवी बस योजना के तहत बसें चलाने की योजना बनाई थी, लेकिन वह भी अमल में नहीं लाई जा सकी।
कई बार की शिकायत लेकिन नहीं हुई कार्रवाई
ग्रामीण राजेंद्र कुमार भारद्वाज ने बताया कि इस समस्या को लेकर उन्होंने कई बार विभाग को ई-मेल भेजकर अनुरोध किया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि यह रूट न केवल कई गांवों को जोड़ता है, बल्कि नरेला और बवाना इंडस्ट्रियल एरिया जैसे एशिया के बड़े औद्योगिक क्षेत्रों से भी होकर गुजरता है।
लोग कर रहे ये मांग
ऐसे में बस सेवा बंद होने से हजारों मजदूरों और महिला कर्मचारियों को दफ्तर या फैक्ट्री पहुंचने में दिक्कत हो रही है। वर्तमान में इस रूट पर सिर्फ दो बसें बवाना डिपो से चलाई जा रही है। लोगों ने कहा कि गांव से पिछले छह महीनों से रूट नंबर 158 पर देवी बस सर्विस दोबारा शुरू करने की मांग कर रहे हैं। घोगा निवासी जय किशन भारद्वाज ने बताया कि बस बंद होने के बाद ऑफिस या फैक्ट्री तक पहुंचने में काफी समय लग जाता है।
डिपो बंद से ठप हुई बस सेवा
लोगों का कहना है कि पहले इस रूट पर बीबीएम डिपो से करीब 12 बसें चलती थीं, लेकिन डिपो बंद होने से यहां की बस सेवा भी ठप पड़ गई है। कुछ समय पहले डिम्ट्स (DIMTS) ने इस रूट पर देवी बस योजना के तहत बसें चलाने की योजना बनाई थी, लेकिन वह भी अमल में नहीं लाई जा सकी।
कई बार की शिकायत लेकिन नहीं हुई कार्रवाई
ग्रामीण राजेंद्र कुमार भारद्वाज ने बताया कि इस समस्या को लेकर उन्होंने कई बार विभाग को ई-मेल भेजकर अनुरोध किया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि यह रूट न केवल कई गांवों को जोड़ता है, बल्कि नरेला और बवाना इंडस्ट्रियल एरिया जैसे एशिया के बड़े औद्योगिक क्षेत्रों से भी होकर गुजरता है।
लोग कर रहे ये मांग
ऐसे में बस सेवा बंद होने से हजारों मजदूरों और महिला कर्मचारियों को दफ्तर या फैक्ट्री पहुंचने में दिक्कत हो रही है। वर्तमान में इस रूट पर सिर्फ दो बसें बवाना डिपो से चलाई जा रही है। लोगों ने कहा कि गांव से पिछले छह महीनों से रूट नंबर 158 पर देवी बस सर्विस दोबारा शुरू करने की मांग कर रहे हैं। घोगा निवासी जय किशन भारद्वाज ने बताया कि बस बंद होने के बाद ऑफिस या फैक्ट्री तक पहुंचने में काफी समय लग जाता है।
You may also like

गौतम गंभीर ने प्लेइंग 11 से रखा था बाहर, अर्शदीप सिंह ने सिर्फ 9 गेंदों में ही दे दिया जवाब, अब नहीं करेंगे ये गलती

पहले चीन ने डोरे डाले, अब अमेरिका लुभा रहा... वियतनाम में दो महाशक्तियों की जंग, जानें कौन मारेगा बाजी

भारत-इजरायल की डील ने उड़ाए पाकिस्तान के तोते, 8,000 करोड़ का आया है खर्च!

Isro Satellite Launch live : दुश्मन की हर हरकत पर होगी नजर... इसरो ने सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया देश का सबसे भारी सैटेलाइट

काजीरंगा नेशनल पार्क का कोहोर रेंज फिर से खुला, पर्यटन सीजन की शुरुआत




