25 जून 1983 जब भारत ने अपना पहला वर्ल्ड कप जीता था। ये वो समय था, जिसकी खुशी को शब्दों में ब्यान कर पाना मुश्किल था। हर कोई उस लम्हे को नम आंखे और गर्व से भरे दिल के साथ अपनी यादों में हमेशा के लिए बसा लेना चाहता था। किसी ने नहीं सोचा था कि ये लम्हा हम एक बार फिर जी पाएंगे। मगर हम भारतीयों की किस्मत में वो पहली बार वाली जीत और पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सौभाग्य एक नहीं दो बार लिखा था।
1983 में ये जीत मैन इन ब्लू की थी, लेकिन 2025 में ये जीत वीमेन इन ब्लू की है। एक ऐसी जीत, जिसका इंतजार हम और हमारी शेरनियां 52 साल से कर रहे थे। हमारे लिए ये 52 नंबर एकदम से बहुत लकी हो गया है। अब क्यों ना आखिरकार 52 साल बाद 52 रन से हमारी इंडियन वीमेन क्रिकेट टीम ने जीत का परचम लहराया है।
हरमन और स्मृति ने बनवाया टैटू
बता दें कि 2025 में देश ने कितने ही उतार-चढ़ाव का सामना क्यों ना किया हो, मगर इसका अंत हमारे लिए गर्व की बाढ़ नहीं पूरा का पूरा समुंद्र लेकर आया है। इस साल और जीते हुए वर्ल्ड चैंपियन के खिताब को अपनी यादों में ताजा रखने के लिए हमारी कैप्टन और वाइस कैप्टन ने अपने हाथों में टैटू बनवाया है। उन्होंने अपने हाथ में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी बनवाई है। इसके नीचे 25 लिखा है, जो साल को दर्शाता है और ऊपर 52 लिखा है, जो कि 52 रन से जीत और 52 साल के इंतजार की समाप्ति का प्रतीक है।
हरमन ने इस टैटू की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा कि 'पहले दिन से तुम्हारा इंतजार किया और अब हर सुबह तुम्हें देखकर आभार महसूस करूंगी।' ठीक इसी तरह स्मृति के टैटू की तस्वीर भी वायरल हुई है। अब ट्रॉफी वाले इन टैटू की तस्वीरें आप सोशल मीडिया पर देख ही चुके होंगे। मगर हरमनप्रीत का एक और टैटू है, जो बहुत ही ज्यादा खास है। ये इतना खास है कि इसके अंदर आपको 2 नवंबर को हुई जीत की कहानी उकरी हुई नजर आएगी।
हरमन के टैटू में क्या है खास?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन हरमनप्रीत का ये टैटू उनकी बाजू पर बना है। ये देखने में किसी यंत्र जैसा लगता है, जो की बहुत सुंदर सा है। हम जैसे आम लोग उनके इस टैटू की बस तारीफे कर सकते हैं। मगर इसकी खास बात ये है कि इस टैटू में उनकी जर्नी, उनकी ताकत, उनके फोकस और कभी हार ना मानने वाले जज्बे को बहुत ही खूबसूरती से उकेरा गया है। इस टैटू को एलियंस टैटू नाम की मशहूर जगह पर बनवाया गया है। टैटू को बनाने वाले आर्टिस्ट @vishalmaurya068 हैं। आइए अब एक-एक कर इस डिजाइन को खुलकर समझते हैं कि इसमें किस आकृति का क्या मतलब है?
हरमन के टैटू को समझें
हरमनप्रीत के इस टैटू का मतलब 'अहं ब्रह्मास्मि' है। इसे आम भाषा में समझें, तो मैं ब्रह्मांड हूं। ये टैटू उनके संकल्प, फोकस और उनके आगे बढ़ने की इच्छा को दर्शाता है। इस टैटू में उनकी लाइफ जर्नी भी शामिल है। इसे अच्छे से समझने के लिए आप देख सकते हैं कि टैटू में बना सूरज दिखाता है कि वो दबाव में प्रदर्शन नहीं करती, बल्कि इससे उबरती हैं। दूसरा इस टैटू में सेल्टिक गांठ को बनाया गया है, जो उनके पहले कोच यानी उनके पिता के लिए है।
तीसरे नंबर पर इस टैटू में ब्रह्म यंत्र है, जो उनके अपॉर्चुनिटी के इंतजार को नहीं, उन्हें बनाने वाली खूबी को दिखाता है। इसके अलावा, टैटू के बीच में 6 कोने वाला तारा बना है, जो उनके जीवन के बैलेंस, पावर और विनम्रता को दिखाता है। बता दें कि हरमनप्रीत के इस टैटू में एक भी चीज ऐसी नहीं है, जिसका अपने आप में कोई खास मतलब ना हो। इन सभी अर्थपूर्ण चीजों को सभी लोग 2 नवंबर से जोड़कर देख रहे हैं। लोगों का मानना है कि हरमनप्रीत ने 2024 में 2025 वर्ल्ड कप की जीत को मैनिफेस्ट किया, तभी इस साल के अंत में भारत एक बार फिर पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बन गया।
(डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से इंस्टाग्राम पर प्रकाशित वीडियो पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी तरह के नुस्खे को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
1983 में ये जीत मैन इन ब्लू की थी, लेकिन 2025 में ये जीत वीमेन इन ब्लू की है। एक ऐसी जीत, जिसका इंतजार हम और हमारी शेरनियां 52 साल से कर रहे थे। हमारे लिए ये 52 नंबर एकदम से बहुत लकी हो गया है। अब क्यों ना आखिरकार 52 साल बाद 52 रन से हमारी इंडियन वीमेन क्रिकेट टीम ने जीत का परचम लहराया है।
हरमन और स्मृति ने बनवाया टैटू
बता दें कि 2025 में देश ने कितने ही उतार-चढ़ाव का सामना क्यों ना किया हो, मगर इसका अंत हमारे लिए गर्व की बाढ़ नहीं पूरा का पूरा समुंद्र लेकर आया है। इस साल और जीते हुए वर्ल्ड चैंपियन के खिताब को अपनी यादों में ताजा रखने के लिए हमारी कैप्टन और वाइस कैप्टन ने अपने हाथों में टैटू बनवाया है। उन्होंने अपने हाथ में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी बनवाई है। इसके नीचे 25 लिखा है, जो साल को दर्शाता है और ऊपर 52 लिखा है, जो कि 52 रन से जीत और 52 साल के इंतजार की समाप्ति का प्रतीक है।
हरमन ने इस टैटू की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा कि 'पहले दिन से तुम्हारा इंतजार किया और अब हर सुबह तुम्हें देखकर आभार महसूस करूंगी।' ठीक इसी तरह स्मृति के टैटू की तस्वीर भी वायरल हुई है। अब ट्रॉफी वाले इन टैटू की तस्वीरें आप सोशल मीडिया पर देख ही चुके होंगे। मगर हरमनप्रीत का एक और टैटू है, जो बहुत ही ज्यादा खास है। ये इतना खास है कि इसके अंदर आपको 2 नवंबर को हुई जीत की कहानी उकरी हुई नजर आएगी।
हरमन के टैटू में क्या है खास?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन हरमनप्रीत का ये टैटू उनकी बाजू पर बना है। ये देखने में किसी यंत्र जैसा लगता है, जो की बहुत सुंदर सा है। हम जैसे आम लोग उनके इस टैटू की बस तारीफे कर सकते हैं। मगर इसकी खास बात ये है कि इस टैटू में उनकी जर्नी, उनकी ताकत, उनके फोकस और कभी हार ना मानने वाले जज्बे को बहुत ही खूबसूरती से उकेरा गया है। इस टैटू को एलियंस टैटू नाम की मशहूर जगह पर बनवाया गया है। टैटू को बनाने वाले आर्टिस्ट @vishalmaurya068 हैं। आइए अब एक-एक कर इस डिजाइन को खुलकर समझते हैं कि इसमें किस आकृति का क्या मतलब है?
हरमन के टैटू को समझें
हरमनप्रीत के इस टैटू का मतलब 'अहं ब्रह्मास्मि' है। इसे आम भाषा में समझें, तो मैं ब्रह्मांड हूं। ये टैटू उनके संकल्प, फोकस और उनके आगे बढ़ने की इच्छा को दर्शाता है। इस टैटू में उनकी लाइफ जर्नी भी शामिल है। इसे अच्छे से समझने के लिए आप देख सकते हैं कि टैटू में बना सूरज दिखाता है कि वो दबाव में प्रदर्शन नहीं करती, बल्कि इससे उबरती हैं। दूसरा इस टैटू में सेल्टिक गांठ को बनाया गया है, जो उनके पहले कोच यानी उनके पिता के लिए है।
तीसरे नंबर पर इस टैटू में ब्रह्म यंत्र है, जो उनके अपॉर्चुनिटी के इंतजार को नहीं, उन्हें बनाने वाली खूबी को दिखाता है। इसके अलावा, टैटू के बीच में 6 कोने वाला तारा बना है, जो उनके जीवन के बैलेंस, पावर और विनम्रता को दिखाता है। बता दें कि हरमनप्रीत के इस टैटू में एक भी चीज ऐसी नहीं है, जिसका अपने आप में कोई खास मतलब ना हो। इन सभी अर्थपूर्ण चीजों को सभी लोग 2 नवंबर से जोड़कर देख रहे हैं। लोगों का मानना है कि हरमनप्रीत ने 2024 में 2025 वर्ल्ड कप की जीत को मैनिफेस्ट किया, तभी इस साल के अंत में भारत एक बार फिर पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बन गया।
(डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से इंस्टाग्राम पर प्रकाशित वीडियो पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी तरह के नुस्खे को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
You may also like

एशियाई खेल: शांति और सद्भावना की स्थापना के लिए शुरू हुआ था एशिया का सबसे बड़ा खेल आयोजन

रूस ने वेनेजुएला को क्या भेज दिया कि सहम गया अमेरिका, अब F-22 से हमले के पहले कई बार सोचेंगे ट्रंप

जबलपुर के यश घनघोरिया बने युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

संभल में घर की लिपाई के लिए मिट्टी लेने गई 7 महिलाएं मिट्टी धंसने से दबी, 3 की हालत गंभीर

पश्चिम रेलवे अधिकारी ने प्रतिष्ठित आयरनमैन मलेशिया 2025 ट्रायथलॉन पूरा किया




