स्मार्टफोन के आने से सुविधा बढ़ी है ,तो मुसीबत का भी सामना भी करना पड़ता है। स्मार्टफोन के यूजर को सावधान होने की जरूरत है। गूगल ने चेतावनी दी है कि आईफोन और एंड्रॉयड फोन पर हमला हो रहा है। अमेरिका और यूरोप में हर दिन लाखों स्पैम मैसेज भेजे जा रहे हैं। ये मैसेज आपको ठगने के लिए बनाए गए हैं। आपका फोन सुरक्षित नहीं है। ऐसे में जरूरी है कि आप सतर्क रहते हुए इन ठगी वाले मैसेज को आइडेंटिफाई कर लें, ताकि ठगी से बच सकें। इसके अलावा, गूगल ने बताया है कि हर महीने एंड्रॉय की सिक्योरिटी ज्यादा स्पैम कॉल रोकती है, जबकि ऐपल इसके मुकाबले कम सुरक्षा दे पाती है। चलिए, जानते हैं कि किस तरह के मैसेज स्पैम होते हैं और आपके साथ ठगी हो सकती है।
इस तरह के मैसेज होते हैं स्पैमफोर्ब्स की रिपोर्ट बताती है कि ये स्पैम मैसेज कुछ इस तरह के आते हैं- आपका बिना पैसे का टोल कट गया, आपके पते पर पैकेज नहीं पहुंचा या तुरंत रिफंड पाएं। इनमें एक लिंक होता है। क्लिक करने पर आपका डेटा चोरी हो सकता है। ये मैसेज चीन के अपराधी गिरोह बनाते हैं। विदेशी सिम से भेजते हैं ताकि फिल्टर न रोक सके। नंबर ब्लॉक होते ही नए आ जाते हैं।
एंड्रॉयड ऐपल के मुकाबले ज्यादा सुरक्षितगूगल कहता है कि एंड्रॉयड की सुरक्षा हर महीने एक अरब से ज्यादा स्पैम कॉल और मैसेज रोकती है। जीमेल में भी 99.9% स्पैम रोकता है। लेकिन कुछ मैसेज निकल जाते हैं। ऐपल ने आईओएस 26 में कॉल स्क्रीनिंग और मैसेज फिल्टर जोड़ा है। लिंक और रिप्लाई ब्लॉक करता है। फिर भी अमेरिका में रोज ठगी होती है। ये अरबों का कारोबार है। गूगल के ब्लॉग में कहा गया कि एंड्रॉयड आईफोन से ज्यादा सुरक्षित है। लेकिन डेटा पुराना है, ऐपल के नए अपडेट से पहले का। पिक्सल फोन सबसे अच्छी सुरक्षा देते हैं। सैमसंग और दूसरे एंड्रॉयड कम। आईफोन में सभी को एक जैसी सुरक्षा मिलती है।
स्पैम मैसेज डिलीट करेंएंड्रॉयड यूजर यह ना सोचें कि सब सुरक्षित है। अमेरकी एजेंसी FBI कहती है कि स्पैम मैसेज डिलीट करें। इन्हें स्मिशिंग कहते हैं। लिंक कुछ घंटों या दिनों में खत्म हो जाते हैं, लेकिन फोन पर रखना खतरा है। संदिग्ध मैसेज देखते ही डिलीट करें। फोन सेटिंग में स्पैम फिल्टर ऑन रखें। फोन को अपडेट रखें। मैसेज पर क्लिक हो गया तो बैंक चेक करें, पासवर्ड बदलें और पुलिस को बताएं।
इस तरह के मैसेज होते हैं स्पैमफोर्ब्स की रिपोर्ट बताती है कि ये स्पैम मैसेज कुछ इस तरह के आते हैं- आपका बिना पैसे का टोल कट गया, आपके पते पर पैकेज नहीं पहुंचा या तुरंत रिफंड पाएं। इनमें एक लिंक होता है। क्लिक करने पर आपका डेटा चोरी हो सकता है। ये मैसेज चीन के अपराधी गिरोह बनाते हैं। विदेशी सिम से भेजते हैं ताकि फिल्टर न रोक सके। नंबर ब्लॉक होते ही नए आ जाते हैं।
एंड्रॉयड ऐपल के मुकाबले ज्यादा सुरक्षितगूगल कहता है कि एंड्रॉयड की सुरक्षा हर महीने एक अरब से ज्यादा स्पैम कॉल और मैसेज रोकती है। जीमेल में भी 99.9% स्पैम रोकता है। लेकिन कुछ मैसेज निकल जाते हैं। ऐपल ने आईओएस 26 में कॉल स्क्रीनिंग और मैसेज फिल्टर जोड़ा है। लिंक और रिप्लाई ब्लॉक करता है। फिर भी अमेरिका में रोज ठगी होती है। ये अरबों का कारोबार है। गूगल के ब्लॉग में कहा गया कि एंड्रॉयड आईफोन से ज्यादा सुरक्षित है। लेकिन डेटा पुराना है, ऐपल के नए अपडेट से पहले का। पिक्सल फोन सबसे अच्छी सुरक्षा देते हैं। सैमसंग और दूसरे एंड्रॉयड कम। आईफोन में सभी को एक जैसी सुरक्षा मिलती है।
स्पैम मैसेज डिलीट करेंएंड्रॉयड यूजर यह ना सोचें कि सब सुरक्षित है। अमेरकी एजेंसी FBI कहती है कि स्पैम मैसेज डिलीट करें। इन्हें स्मिशिंग कहते हैं। लिंक कुछ घंटों या दिनों में खत्म हो जाते हैं, लेकिन फोन पर रखना खतरा है। संदिग्ध मैसेज देखते ही डिलीट करें। फोन सेटिंग में स्पैम फिल्टर ऑन रखें। फोन को अपडेट रखें। मैसेज पर क्लिक हो गया तो बैंक चेक करें, पासवर्ड बदलें और पुलिस को बताएं।
You may also like

Sunday Box Office: 'द ताज स्टोरी' की कमाई ने किया दंग, जानिए Thamma, 'कांतारा चैप्टर 1', 'एक दीवाने...' का हाल

Travel Tips: श्रीलंका में करें रामायण काल से जुड़े पवित्र धार्मिक स्थलों के दर्शन, आईआरसीटीसी ने पेश किया टूर पैकेज

ind vs aus: वॉशिंगटन सुंदर ने तोड़ा एमएस धोनी का यह रिकॉर्ड, विराट को भी छोड़ा...

क्या रिलेशनशिप में थे अमाल मलिक और मालती चाहर? 'Bigg Boss 19' के घर में बड़ा खुलासा

इनˈ वजहों से होता है बवासीर ये है बचने के अचूक उपाय﹒




