कुमार विश्वास हर त्योहार को अपने परिवार के साथ बड़ी- ही खूबसूरती से मनाते हैं। चाहे होली हो या फिर दिवाली घर के सभी सदस्य इकट्ठा होकर त्योहार का आनंद लेते हैं। तभी तो दिवाली के मौके पर इसी साल शादी के बंधन में बंधी बेटी अग्रता भी मायके पहुंच गईं। ससुराल में दिवाली मनाने के बाद वह पति पवित्र खंडेलवाल के साथ अपने घर आईं, तो अब सभी ने गोवर्धन पूजा भी साथ ही की। जिसकी तस्वीरें और वीडियो अग्रता और उनके पापा ने शेयर की हैं।
जहां कुमार विश्वास अपनी दोनों बेटियों, पत्नी और दामाद के साथ मिलकर गोवर्धन को पहले बनाते दिखे और उसे खील- बताशे के साथ ही अलग-अलग रंगों से सजाया। उसके बाद परिक्रमा करके बाकी घरवालों के साथ पूजा- अर्चना की। जहां उनकी दोनों लाडली बेटियों का सादा- सिंपल देसी रूप दिल गया, तो फिलहाल इकलौते दामाद का सास- ससुर संग ट्रेडिशनल अवतार भी बढ़िया लगा। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @agratasharmma/ kumarvishwas)
ऐसा है कुमार विश्वास और उनकी बीवी का अंदाज
सबसे पहले कुमार विश्वास और उनकी बीवी मंजू शर्मा की बात करते हैं। जहां मंजू तोते जैसे ग्रीन कलर का काफ्तान और साथ में पैंट्स पहने नजर आईं। जिसे राउंड नेकलाइन के साथ वाइट थ्रेड एम्ब्रॉयडरी वर्क से सजाया गया है, तो स्लीव्स के बॉर्डर से कढ़ाई नीचे की ओर सारे बॉर्डर पर की। वहीं, कवि पर्पल कलर के कुर्ते में दिखे। जिसके कॉलर के साथ ही बटन वाले एरिया और दोनों ओर एक समान दूरी पर वाइट थ्रेड से लाइनिंग पैटर्न बनाया और साथ में वाइट पजामा वियर किया।
फ्लोरल सूट में छाईं अग्रता
अब बड़ी बेटी अग्रता की बात करें, तो वह पिस्ता ग्रीन कलर के प्रिंटेड कुर्ता सेट में नजर आईं। जिसके कुर्ते को सिंपल नेकलाइन देकर 3/4 स्लीव्स का रखा और उस पर रेड कलर से फ्लोरल पैटर्न बनाया। साथ में पैंट्स को प्लेन रखते हुए बस बॉर्डर पर फूलों वाला काम दिया। जिसे हसीना मैचिंग दुपट्टा के साथ पेयर करके बेहद स्टनिंग लगीं। तभी तो अग्रता का लुक यहां एकदम परफेक्ट लगा।
कुहू का गुलाबी शरारा में कहर
कुहू शर्मा ने सबसे हटके पिंक कलर के शरारा को चुना। जहां शॉर्ट कुर्ते की वी नेकलाइन को गोल्डन फ्लोरल बूटी और रेक्टेंगल शेप में लेस लगाकर हाइलाइट किया। वहीं, बेल स्लीव्स के ऊपरी हिस्से पर भी सेम काम हुआ है। जिसके साथ उन्होंने प्लेन शरारा पहना। जिसके बस बॉर्डर पर गोटा लगाया गया। जिसे पहनी कुहू का देसी स्टाइल हटके और शानदार लगा।
बहनों के साथ मां ने भी सादगी से पूरा किया लुक
कपड़ों के मामले में चाहे मंजू और उनकी दोनों बेटियां ने कोई कमी न की हो, लेकिन जूलरी में वह सब सटल ही रखती हैं। तभी तो सबके हाथ में घड़ी नजर आई और जूलरी के नाम पर बस इयररिंग्स पहने। जहां खुले बालों में टशन दिखाती तीनों मां- बेटी का स्टाइल दिल जीत गया। जैसे शानदार अंदाज कुमार विश्वास के परिवार का दिवाली फोटोज में भी देखने को मिला।
दामाद जी का दिखा सिंपल येट क्लासी लुक
जब से अग्रता की शादी हुई है, वह पति पवित्र के साथ ही मायके में आती हैं। यहां सफेद थ्रेड एम्ब्रॉयडरी वर्क से सजे कुर्ते में वह कमाल के लगे। जिसके साथ उन्होंने प्लेन सफेद पजामा है। जिसमें उनका सिंपल और बिना तामझाम वाला लुक शानदार लगा। तभी तो वह हमेशा की तरह अग्रता के साथ स्टाइल दिखा बाजी मार गए।
जहां कुमार विश्वास अपनी दोनों बेटियों, पत्नी और दामाद के साथ मिलकर गोवर्धन को पहले बनाते दिखे और उसे खील- बताशे के साथ ही अलग-अलग रंगों से सजाया। उसके बाद परिक्रमा करके बाकी घरवालों के साथ पूजा- अर्चना की। जहां उनकी दोनों लाडली बेटियों का सादा- सिंपल देसी रूप दिल गया, तो फिलहाल इकलौते दामाद का सास- ससुर संग ट्रेडिशनल अवतार भी बढ़िया लगा। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @agratasharmma/ kumarvishwas)
ऐसा है कुमार विश्वास और उनकी बीवी का अंदाज
सबसे पहले कुमार विश्वास और उनकी बीवी मंजू शर्मा की बात करते हैं। जहां मंजू तोते जैसे ग्रीन कलर का काफ्तान और साथ में पैंट्स पहने नजर आईं। जिसे राउंड नेकलाइन के साथ वाइट थ्रेड एम्ब्रॉयडरी वर्क से सजाया गया है, तो स्लीव्स के बॉर्डर से कढ़ाई नीचे की ओर सारे बॉर्डर पर की। वहीं, कवि पर्पल कलर के कुर्ते में दिखे। जिसके कॉलर के साथ ही बटन वाले एरिया और दोनों ओर एक समान दूरी पर वाइट थ्रेड से लाइनिंग पैटर्न बनाया और साथ में वाइट पजामा वियर किया।
फ्लोरल सूट में छाईं अग्रता
अब बड़ी बेटी अग्रता की बात करें, तो वह पिस्ता ग्रीन कलर के प्रिंटेड कुर्ता सेट में नजर आईं। जिसके कुर्ते को सिंपल नेकलाइन देकर 3/4 स्लीव्स का रखा और उस पर रेड कलर से फ्लोरल पैटर्न बनाया। साथ में पैंट्स को प्लेन रखते हुए बस बॉर्डर पर फूलों वाला काम दिया। जिसे हसीना मैचिंग दुपट्टा के साथ पेयर करके बेहद स्टनिंग लगीं। तभी तो अग्रता का लुक यहां एकदम परफेक्ट लगा।
कुहू का गुलाबी शरारा में कहर
कुहू शर्मा ने सबसे हटके पिंक कलर के शरारा को चुना। जहां शॉर्ट कुर्ते की वी नेकलाइन को गोल्डन फ्लोरल बूटी और रेक्टेंगल शेप में लेस लगाकर हाइलाइट किया। वहीं, बेल स्लीव्स के ऊपरी हिस्से पर भी सेम काम हुआ है। जिसके साथ उन्होंने प्लेन शरारा पहना। जिसके बस बॉर्डर पर गोटा लगाया गया। जिसे पहनी कुहू का देसी स्टाइल हटके और शानदार लगा।
बहनों के साथ मां ने भी सादगी से पूरा किया लुक
कपड़ों के मामले में चाहे मंजू और उनकी दोनों बेटियां ने कोई कमी न की हो, लेकिन जूलरी में वह सब सटल ही रखती हैं। तभी तो सबके हाथ में घड़ी नजर आई और जूलरी के नाम पर बस इयररिंग्स पहने। जहां खुले बालों में टशन दिखाती तीनों मां- बेटी का स्टाइल दिल जीत गया। जैसे शानदार अंदाज कुमार विश्वास के परिवार का दिवाली फोटोज में भी देखने को मिला।
दामाद जी का दिखा सिंपल येट क्लासी लुक
जब से अग्रता की शादी हुई है, वह पति पवित्र के साथ ही मायके में आती हैं। यहां सफेद थ्रेड एम्ब्रॉयडरी वर्क से सजे कुर्ते में वह कमाल के लगे। जिसके साथ उन्होंने प्लेन सफेद पजामा है। जिसमें उनका सिंपल और बिना तामझाम वाला लुक शानदार लगा। तभी तो वह हमेशा की तरह अग्रता के साथ स्टाइल दिखा बाजी मार गए।
You may also like
पिता बिशन सिंह बेदी की पुण्यतिथि पर भावुक हुए अंगद बेदी, कहा, “जब तक हम फिर न मिलें”
क्या खड़ी कार में पी सकते हैं शराब पीने वालों को` पता होना चाहिए ये नियम
थम्मा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन, तीन दिन में कमाए 51 करोड़
'प्रबल इंजन सरकार'... लखनऊ की सड़कों पर लगा पोस्टर, PDA का नया अर्थ, BJP के डबल इंजन को सीधी चुनौती
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से संजय सेठ ने की मुलाकात