काठमांडू: नेपाल में सरकार विरोधी व्यापक विरोध प्रदर्शनों के चलते प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद अभी तक देश में अंतरिम नेता का चुनाव नहीं हो पाया है। हालांकि, अब लग रहा है कि इस राजनीतिक संकट का जल्द समाधान निकल सकता है। शीर्ष सूत्रों का कहना है कि पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की के अंतरिम प्रधानमंत्री बनने की संभावना सबसे ज्यादा है और जल्द ही इसकी घोषणा हो सकती है। संकटकाल में देश की अंतरिम सरकार का नेतृत्व संभालने के जिन नामों की चर्चा हो रही है, उनमें नेपाल बिजली बोर्ड के पूर्व चेयरमैन कुलमन घीसिंग भी हैं।
न्यूज18 ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि नेपाल में अंतरिम सरकार के मुखिया के चयन को लेकर गतिरोध सुलझाने के लिए उच्च स्तरीय बैठक हुई है। इस बीच नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने गुरुवार को देशवासियों से शांति की अपील की और कहा कि उनका लक्ष्य संवैधानिक ढांचे के भीतर राजनीतिक संकट का समाधान ढूढ़ना है।
कार्की को ऐसे बनाया जाएगा प्रधानमंत्री
सूत्रों के अनुसार, कार्की को प्रधानंमंत्री बनाया जाएगा और सबसे पहले उन्हें संसद के उच्च सदन में भेजा जाएगा। सूत्रों ने बताया कि पौडेल 2015 के संविधान के आधार पर समाधान पर जोर दे रहे हैं। नेपाल के संविधान में अंतरिम प्रधानमंत्री का कोई प्रावधान नहीं है। कार्की को उच्च सदन में जगह बनाकर मनोनीत किया जाएगा और फिर उन्हें प्रधानमंत्री बनाया जाएगा। इस प्रक्रिया के दौरान जरूरी प्रावधान करने के लिए राष्ट्रपति अध्यादेश जारी कर सकते हैं। पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि जिन नामों पर विचार किया जा रहा है, उनमें कार्की,काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह बालेन, नेपाल बिजली बोर्ड के पूर्व सीईओ कुलमन घीसिंग और धरान के मेयर हरका सपांग शामिल हैं।
नेपाल में पटरी पर लौट रहे हालात
अंतिरम सरकार के चयन के लिए बातचीत के बीच नेपाल में हालात पटरी पर लौट रहे हैं। गुरुवार को काठमांडू और नेपाल के अन्य हिस्सों में स्थिति शांतिपूर्ण रही। अधिकारियों ने बताया कि बीते सोमवार 8 सितम्बर को शुरू हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। वहीं, सेना के जवानों ने गुरुवार को भी संवेदनशील इलाकों में गश्त जारी रखी।
न्यूज18 ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि नेपाल में अंतरिम सरकार के मुखिया के चयन को लेकर गतिरोध सुलझाने के लिए उच्च स्तरीय बैठक हुई है। इस बीच नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने गुरुवार को देशवासियों से शांति की अपील की और कहा कि उनका लक्ष्य संवैधानिक ढांचे के भीतर राजनीतिक संकट का समाधान ढूढ़ना है।
कार्की को ऐसे बनाया जाएगा प्रधानमंत्री
सूत्रों के अनुसार, कार्की को प्रधानंमंत्री बनाया जाएगा और सबसे पहले उन्हें संसद के उच्च सदन में भेजा जाएगा। सूत्रों ने बताया कि पौडेल 2015 के संविधान के आधार पर समाधान पर जोर दे रहे हैं। नेपाल के संविधान में अंतरिम प्रधानमंत्री का कोई प्रावधान नहीं है। कार्की को उच्च सदन में जगह बनाकर मनोनीत किया जाएगा और फिर उन्हें प्रधानमंत्री बनाया जाएगा। इस प्रक्रिया के दौरान जरूरी प्रावधान करने के लिए राष्ट्रपति अध्यादेश जारी कर सकते हैं। पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि जिन नामों पर विचार किया जा रहा है, उनमें कार्की,काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह बालेन, नेपाल बिजली बोर्ड के पूर्व सीईओ कुलमन घीसिंग और धरान के मेयर हरका सपांग शामिल हैं।
नेपाल में पटरी पर लौट रहे हालात
अंतिरम सरकार के चयन के लिए बातचीत के बीच नेपाल में हालात पटरी पर लौट रहे हैं। गुरुवार को काठमांडू और नेपाल के अन्य हिस्सों में स्थिति शांतिपूर्ण रही। अधिकारियों ने बताया कि बीते सोमवार 8 सितम्बर को शुरू हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। वहीं, सेना के जवानों ने गुरुवार को भी संवेदनशील इलाकों में गश्त जारी रखी।
You may also like
बदलते मौसम में डिहाइड्रेशन के संकेतों को न करें नजरअंदाज, समय रहते हो जाये सतर्क
प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल की अंतरिम पीएम सुशीला कार्की को शुभकामनाएं दीं
Earthquake: रूस में भूकंप से हिली धरती, सुनामी की चेतावनी भी हुई जारी
राजस्थान के IAS-IPS अफसरों का टूटा दिल्ली डेपुटेशन का सपना, वीडियो में जानें आखिर क्या है सरकार की सख्ती की बडी वजह?
रोज सुबह खाली पेट अदरक और शहद का पानी पीने से मिलते हैं कई स्वास्थ्य लाभ