Next Story
Newszop

MBBS छात्र के राजस्थान से आए दिन आते थे कोरियर, भोपाल से सतना पहुंची नारकोटिक्स टीम, पैकेट खोलते ही 'झूम' गई!

Send Push
सतना: जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब भोपाल नारकोटिक्स विभाग की टीम ने सतना शहर में दबिश दी। साथ ही एक एमबीबीएस छात्र को संदिग्ध पैकेट के साथ रंगे हाथों पकड़ा। नारकोटिक्स टीम ने छात्र के पास से संदिग्ध नशीला पाउडर और नशे की टैबलेट्स बरामद की है। हालांकि यह कार्रवाई राजस्थान से जुड़े एक ड्रग नेटवर्क की जांच के तहत की गई है। दरअसल, शनिवार को सुबह करीब 10 बजे भोपाल नारकोटिक्स विभाग की टीम ने गोपनीय तरीके से सतना में दबिश दी। सीक्रेट तरीके से कार्रवाई करते हुए एक एमबीबीएस के छात्र को गिरफ्तार किया है। छात्र के पास से संदिग्ध नशीला पदार्थ बरामद हुआ हैं। गिरफ्तार छात्र की पहचान अभिनव सिंह के रूप में हुई है। वह सतना में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था। ऑनलाइन से मंगवाता था ड्रग्सभोपाल नारकोटिक्स विभाग को पहले से इनपुट मिला था कि एमबीबीएस छात्र ऑनलाइन माध्यम से राजस्थान से ड्रग्स मंगवाता है। शनिवार को जब वह स्टेशन रोड स्थित एक कोरियर सेंटर से संदिग्ध पैकेट लेने पहुंचा था। तभी टीम ने उसे मौके से पकड़ लिया है। उसके पास से मिले कोरियर में पाउडर और नशे की गोलियां बरामद हुई हैं। जिन्हें तुरंत जब्त कर टीम ने फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। गोपनीय तरीके से हुई कार्रवाईभोपाल से आई टीम सुबह लगभग 10 बजे सतना पहुंची थी। ऑपरेशन से पूर्व सिटी कोतवाली पुलिस को सूचित किया गया है।लेकिन पूरी कार्रवाई को बेहद गोपनीय रखा गया। टीम ने छात्र को कामता टोला स्थित बीएसएनएल टावर के पास से दबोचा और उसे सीधे कोतवाली थाने ले आयी है। नारकोटिक्स टीम छात्र को लेकर भोपाल रवानापकड़े गए युवक से नारकोटिक्स टीम ने सिटी कोतवाली में प्रारंभिक पूछताछ की है। सूत्रों के मुताबिक उसके नशे की लत और राजस्थान से जुड़े नेटवर्क के बारे में अहम जानकारी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके बाद छात्र को नारकोटिक्स टीम भोपाल लेकर रवाना हो गई है। शहर में बना चर्चा का माहौलहालांकि इस मामले न तो नारकोटिक्स विभाग और न ही स्थानीय पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान जारी किया है। लेकिन इस कार्रवाई के बाद शहर में चर्चा का माहौल बन गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आने वाले दिनों में और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
Loving Newspoint? Download the app now