नई दिल्ली: भूटान से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्शन मोड में आ गए हैं। जहां पहले उन्होंने LNJP अस्पताल में जाकर दिल्ली ब्लास्ट के घायलों से मुलाकात की, वहीं, अब केंद्रीय सुरक्षा समिति (CCS) की बैठक को लीड कर रहे हैं। इसके बाद वे कैबिनेट की भी मीटिंग करेंगे। दिल्ली में सोमवार को हुए कार विस्फोट के बाद ये बैठक बेहद अहम मानी जा रही है। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल हुए हैं।
राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश की सिक्योरिटी को लेकर समीक्षा
कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक में राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश की सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की जा रही है। इस बैठक में कुछ बड़ा फैसला भी लिया जा सकता है। वहीं, CCS के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी।
ये मीटिंग प्रधानमंत्री के आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर हो रही है। बता दें मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ समीक्षा के बाद दिल्ली धमाके की जांच NIA को सौंप दी थी।
पीएम मोदी ने भूटान से ही देशवासियों को दे दिया था संदेश
वहीं, भूटान के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आज मैं यहां बहुत भारी मन से आया हूं। कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने हम सभी के मन को व्यथित कर दिया है। मैं पीड़ित परिवारों का दुख समझ सकता हूं कि वे कितने दर्द में होंगे। आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है। मैं कल रात भर इस घटना की जांच में जुटी सभी एजेंसियों के साथ संपर्क में था। सभी महत्वपूर्ण लोगों के साथ संपर्क में था। जानकारियों के तार जोड़े जा रहे थे। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश की सिक्योरिटी को लेकर समीक्षा
कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक में राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश की सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की जा रही है। इस बैठक में कुछ बड़ा फैसला भी लिया जा सकता है। वहीं, CCS के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी।
ये मीटिंग प्रधानमंत्री के आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर हो रही है। बता दें मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ समीक्षा के बाद दिल्ली धमाके की जांच NIA को सौंप दी थी।
पीएम मोदी ने भूटान से ही देशवासियों को दे दिया था संदेश
वहीं, भूटान के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आज मैं यहां बहुत भारी मन से आया हूं। कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने हम सभी के मन को व्यथित कर दिया है। मैं पीड़ित परिवारों का दुख समझ सकता हूं कि वे कितने दर्द में होंगे। आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है। मैं कल रात भर इस घटना की जांच में जुटी सभी एजेंसियों के साथ संपर्क में था। सभी महत्वपूर्ण लोगों के साथ संपर्क में था। जानकारियों के तार जोड़े जा रहे थे। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
You may also like

Jharkhand Foundation Day: पहले CM बाबूलाल के संघर्ष और कुर्बानी की दास्तान, अपनों ने दिया धोखा; नक्सली हमले में खोया बेटा

'रेजिडेंट' गहरी, गंभीर और सोचने पर मजबूर करने वाली फिल्म : अक्षय ओबेरॉय

पबित्रा मार्गेरिटा का सात दिवसीय तीन देशों का दौरा पूरा, द्विपक्षीय सहयोग की जताई प्रतिबद्धता

कलावा कितने दिनˈ तक पहनना चाहिए और कब बदलना चाहिए? राजा बलि से जुड़ी इस परंपरा के पीछे छुपा है चौंकाने वाला धार्मिक रहस्य﹒

स्टार्मर के नेतृत्व में परिवर्तन की कोई साजिश नहीं-स्वास्थ्य मंत्री वेस स्ट्रिटिंग




