Next Story
Newszop

चुनाव आयोग अनुराग ठाकुर से हलफनामा क्यों नहीं मांग रहा... राहुल गांधी का EC पर पलटवार

Send Push
नई दिल्ली: वोटर लिस्ट को लेकर खड़ा हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। चुनाव आयोग ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर विपक्ष के आरोपों पर सफाई दी तो EC की प्रेस कांफ्रेंस के बाद एक बार फिर राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर पलटवार किया। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से पूछा कि जो बात वो कह रहे हैं वही बात तो अनुराग ठाकुर ने भी कही है। फिर चुनाव आयोग अनुराग ठाकुर से हलफनामा क्यों नहीं मांग रहा।



राहुल गांधी ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव हुए और INDIA गठबंधन जीत गया। चार महीने बाद, विधानसभा चुनाव हुए और उसी महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन ने जीत हासिल कर ली और हमारा गठबंधन दिखाई ही नहीं दिया। गायब हो गया। जब हमने जांच की तो पता चला कि चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के बाद चार महीनों में जादुई तरीके से एक करोड़ नए मतदाता बना दिए। जहां भी नए मतदाता आए, वहां भाजपा जीत गई। हमारे वोट कम नहीं हुए।



बीजेपी को मिल गए सारे नए वोटरकांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि विधानसभा में भी इंडिया एलायंस को उतने ही वोट मिले जितने लोकसभा में मिले थे। बीजेपी को सारे नए वोटर मिल गए। इसलिए हमें शक हुआ। हमने चुनाव आयोग से कहा कि हमें समझाएं कि ये एक करोड़ वोटर कहां से आए? कौन हैं? चुनाव आयोग ने कहा है कि हम नहीं समझाएंगे। हमें आपको समझाने की कोई जरूरत नहीं है। फिर हमने उन्हें बताया कि आपने सीसीटीवी लगवाए हैं। कानून तो यही है कि जो भी पार्टी सीसीटीवी मांगेगी, उसे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग देनी होंगी।





EC और BJP ने मिलकर की वोट चोरी- राहुल

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि जब हमने चुनाव आयोग से रिकॉर्डिंग मांगी तो वो कहने लगे कि वे सीसीटीवी नहीं देंगे। फिर हमने कहा कि हमें वोटर लिस्ट दे दो। उन्होंने कहा कि वे इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट नहीं देंगे। चुनाव आयोग और भाजपा ने मिलकर बेंगलुरु सेंट्रल में वोट चोरी की। मैं आपको यह गारंटी के साथ बता रहा हूं।

Loving Newspoint? Download the app now