Next Story
Newszop

MP News: आजादी के जश्न के बीच 6100000 की लूट, नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े कट्टे के बल पर ATM कैश वैन लूटी

Send Push
छतरपुरः मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गौरिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत 61 लाख रुपए की सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई। यह लूट स्वतंत्रता दिवस के दिन जश्न के बीच हुई। वारदात को दो अज्ञात बाइक सवारों ने अंजाम दिया। लूट की वारदात सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। साथ ही गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है।





जानकारी के अनुसार, महोबा से एक प्राइवेट कैश कलेक्शन कंपनी की कार 61 लाख रुपए कैश लेकर जा रही थी। यह कैश एटीम में डालने के लिए ले जा रही थी। तभी कार को सिचहरी गांव के पास दो नकाबपोश बाइक सवारों ने रोक लिया। बदमाशों ने कार सवार लोगों को कट्टा दिखाकर कैश बैग लूट लिया और मौके से फरार हो गए।





घबराए हुए थाने पहुंचे पीड़ित

घटना के बाद कैश लेकर जा रहे कर्मचारी और कार ड्राइवर तुरंत थाने पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। शिकायतकर्ता मनीष सिंह ने बताया कि वह सरवई के एटीएम में कैश डालने जा रहा था। तभी बदमाशों ने अचानक हमला कर वारदात को अंजाम दिया।





पीड़ित ने बताई आपबीती

कैश लेकर जा रहे कर्मचारी मनीष सिंह ने बताया कि वह कैश कलेक्शन करने वाली एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। वारदात वाले दिन सरवई में एटीएम में कैश डालने के लिए जा रहा था। तभी दो अज्ञात बाइक सवार जिन्होंने अपने सर पर हेलमेट लगाए हुए थे। अचानक से कार के आगे अपनी बाइक लगा दी। फिर कट्टा दिखाते हुए पैसे लूट कर चले गए।





शिकायत मिलते ही पुलिस का एक्शन

घटना सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई। इलाके की नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश के लिए एक टीम बनाते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है। एसडीओप नवीन दुबे ने बताया कि पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच करते हुए मामले की जांच कर रही है। पुलिस अलग-अलग पहलुओं को देखते हुए ड्राइवर और कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है।





इतनी बड़ी कैश को लेकर शंका

पुलिस यह जानने का भी प्रयास कर रही है कि आखिर एक साथ इतनी बड़ी रकम लेकर यह कर्मचारी एक छोटे से एटीएम में डालने के लिए क्यों आए थे। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।





एसपी आगम जैन ने कहा कि मामला गंभीर है और पुलिस जल्द ही इस लूट का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ लेगी। हालांकि स्वतंत्रता दिवस पर दिनदहाड़े हुई लूट की इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

Loving Newspoint? Download the app now