अहमदाबाद: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में शतक लगाने वाले ईशान किशन टीम के सबसे बड़े विलेन बन गए हैं। शतक लगाने के बाद ईशान किशन का बल्ला पूरी तरह से खामोश हो गया। ईशान टीम के लिए बैक टू बैक फेल रहे हैं। ईशान ने खास तौर से सनराइजर्स को उस मैच में निराश किया, जिसमें उसे जीत की सख्त जरूरत थी। क्योंकि गुजरात टाइटंस के खिलाफ सनराइजर्स के लिए करो या मरो का मैच था।सनराइजर्स के लिए इस मैच में ईशान किशन 17 गेंद में 13 रन ही बना पाए। इतनी गेंद में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ फिफ्टी ठोक दी थी, लेकिन अनुभवी ईशान किशन उसी गुजरात टाइटंस के खिलाफ संघर्ष करते हुए दिखे। ईशान किशन की इस निराशाजनक बल्लेबाजी के कारण ही सनराइजर्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मचा दी थी धूमसनराइजर्स के खिलाफ इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के लिए कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने कमाल की बल्लेबाजी की। साई सुदर्शन ने टीम के लिए 48 रनों की पारी खेली जबकि शुभमन ने 38 गेंद में 76 रनों का योगदान दिया। वहीं जोस बटलर ने 37 गेंद में 64 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में सनराइजर्स की शुरुआत कुछ खास नहीं ही। टीम के लिए तूफानी अंदाज में शुरुआत करने वाले ट्रेविस हेड 20 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, अभिषेक ने अकेले सनराइजर्स के लिए कुछ देर के लिए मोर्चा संभालने का काम किया, लेकिन आखिर में वह भी 74 रन बनाकर आउट हो गए। अभिषेक के अलावा और कोई भी सनराइजर्स के लिए बल्लेबाजी में अपना कमाल नहीं दिखा पाए।
You may also like
'रेड 2' का दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका
मां के निधन से भावुक हुए बोनी कपूर, पोस्ट कर दी श्रद्धांजलि
नए जूते पहनकर घर से निकला युवक फिर संदिग्ध हालातों में 500 मीटर दूर मिला शव, पूरे इलाके में दहशत का माहौल
Real vs Fake Paneer: जानिए असली और नकली पनीर के फर्क को, वरना सेहत होगी खराब
PBKS vs LSG Dream11 Prediction: फैंटेसी क्रिकेट टिप्स IPL 2025 के मैच-54 के लिए- 04 मई