राष्ट्रीय मिति वैशाख 30, शक सम्वत् 1947, ज्येष्ठ, कृष्ण, सप्तमी, मंगलवार, विक्रम संवत् 2082। सौर ज्येष्ठ मास प्रविष्टे 07, जिल्काद 21, हिजरी 1446 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 20 मई सन् 2025 ई॰। सूर्य उत्तरायण, उत्तर गोल, ग्रीष्म ऋतुः। राहुकाल अपराह्न 03 बजे से 04 बजकर 30 मिनट तक। सप्तमी तिथि प्रातः 05 बजकर 52 मिनट तक उपरांत अष्टमी तिथि का आरंभ। धनिष्ठा नक्षत्र सायं 07 बजकर 32 मिनट तक उपरांत शतभिषा नक्षत्र का आरंभ। ऐन्द्र योग अर्धरात्रोत्तर 02 बजकर 50 मिनट तक उपरांत वैधृति योग का आरंभ। बव करण प्रातः 05 बजकर 52 मिनट तक उपरांत तैतिल करण का आरंभ। चन्द्रमा प्रातः 07 बजकर 36 मिनट तक मकर उपरांत कुंभ राशि पर संचार करेगा। आज अष्टमी तिथि का क्षय। पंचक प्रारंभ प्रातः 07 बजकर 36 मिनट पर। सूर्योदय का समय 20 मई 2025 : सुबह में 5 बजकर 27 मिनट तक। सूर्यास्त का समय 20 मई 2025 : शाम में 7 बजकर 7 मिनट पर । आज का शुभ मुहूर्त 20 मई 2025 :ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 5 मिनट से 4 बजकर 46 मिनट तक। विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 35 मिनट से 3 बजकर 29 मिनट तक रहेगा। निशिथ काल मध्य रात्रि रात में 11 बजकर 57 मिनट से 12 बजकर 38 मिनट तक। गोधूलि बेला शाम में 7 बजकर 7 मिनट से 7 बजकर 27 मिनट तक। आज का अशुभ मुहूर्त 20 मई 2025 :दोपहर में 3 बजे से 4 बजकर 30 मिनट तक राहुकाल रहेगा। दोपहर में 12 बजे से 1 बजकर 30 मिनट तक गुलिक काल रहेगा। सुबह में 9 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक यमगंड रहेगा। अमृत काल का समय सुबह में 10 बजकर 35 मिनट से 12 बजकर 17 मिनट तक। दुर्मुहूर्त काल सुबह में 8 बजकर 12 मिनट से 9 बजकर 6 मिनट तक। आज का उपाय : आज हनुमान चालीसा का पाठ कम से कम 7 या 11 बार करें। (आचार्य कृष्ण दत्त शर्मा)
You may also like
प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं होती लखनऊ, लेकिन एक ओवर ने सब बर्बाद कर दिया! बना मैच का टर्निंग पॉइंट
20 मई के दिन शुभ योग बनने से इन राशियो का जीवन हो जाएगा मंगलमय
Aaj Ka Rashifal: 20 मई 2025 को सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा दिन? जानें प्रेम, करियर और स्वास्थ्य का हाल
ग़ज़ा के हालात असहनीय- ब्रिटेन
54% लुढ़क सकता है ये PSU Stock; अगर आपके पास हैं तो हो जाइए अलर्ट वरना बाद में कहेंगे– काश! पहले बेच देता