दरअसल, वहीदा डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के स्टोर लॉन्च पर पहुंचीं, तो रेखा ग्लोबल स्पॉ अवॉर्ड की रेड कार्पेट पर नजर आईं। अब यूं तो दोनों ही हसीनाएं अलग-अलग इवेंट्स का हिस्सा थीं, लेकिन साड़ी में रेखा के हमेशा वाले अंदाज पर वहीदा का नूर भारी पड़ा। तभी तो बालों में फूलों लगाने वाली वहीदा के अंदाज के चर्चे ज्यादा हो रहे हैं। (फोटो साभार: योगेन शाह)
साड़ी में दिखीं वहीदा की सादगी

सबसे पहले वहीदा के लुक की बात करते हैं, जो सिल्क की ब्राउन बेज शेड वाली खूबसूरत साड़ी पहनकर आईं। जिस पर सुनहरे पैटर्न से पत्तियों वाला डिजाइन बना है, तो खुले पल्लू पर बना पैटर्न भी शानदार लगा। जिसके साथ उन्होंने हाफ स्लीव्स वाला सिंपल नेकलाइन ब्लाउज पहना और सादगी से ही दिल जीत गईं।
मोतियों की माला और बिंदी वाला अंदाज लगा प्यारा

अपने लुक को वहीदा ने बड़ी ही सुंदर तरीके से स्टाइल किया। बालों को बन में बांधकर उन्होंने सफेद फूलों को गजरे की तरह लगाया, तो मोतियों की माला, ईयररिंग्स और कंगन इसके साथ बखूबी जचा। वहीं, माथे पर लगी बिंदी और उनका सटल मेकअप लुक को एन्हांस कर उसमें जान डाल गया।
रेखा का कुछ ऐसा है अंदाज

रेखा ने रेड कार्पेट के लिए पिस्ता ग्रीन कलर की साड़ी को चुना। जिस पर सुनहरी पत्तियों वाला डिजाइन है, तो पिंक पट्टी वाला पतला बॉर्डर भी है। जिसके साथ हसीना ने गुलाबी रंग का फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना और पल्लू को स्टॉल की तरह दूसरी हाथ में पकड़े दिखीं। जहां वह हमेशा की तरह ही लगीं।
जूलरी में नहीं किया बदलाव
साड़ी के अलावा रेखा का बदला लुक कम ही मौकों पर देखने को मिलता है, तो उनकी जूलरी में भी खास बदलाव नहीं होता। यहां हसीना बड़े-से झुमके, चूड़ियां, अंगूठी और पीली पोटली लिए नजर आ रही हैं। यही नहीं वह मांग में सिंदूर लगाना भी नहीं भूलीं।
वहीदा ने मारी बाजी
अक्सर ही कांजीवरम साड़ी में रेखा का देसी लुक देखने को मिलता है, तो यहां भी वह वैसे ही अंदाज में पहुंचीं। न तो उनके मेकअप में कुछ नयापन दिखा और न ही चूड़ी और हाथ में पोटली लेने वाले अंदाज में, जिसके कारण वह वहीदा के सामने मात खा गईं। जिन्होंने अपना स्टाइलिश रूप दिखाया। इसलिए हमारी नजरों में रेखा को पछाड़ वहीदा बाजी मार गईं।
You may also like
दिल्ली-NCR और उत्तर भारत के कई हिस्सों में आज बारिश और आंधी-तूफान की संभावना
प्रोजेक्ट चीता: बोट्सवाना से दो चरणों में 8 चीते लाएगा भारत, मई में आएंगे चार
Nothing Phone (3) Launch Window Confirmed: Coming as Early as July 2025
अंक ज्योतिष: इन अंक वाले लोगों को अपनी नौकरी में बड़ी सफलता मिलने की संभावना
शिवहर में प्रेमी की प्रेमिका से शादी, मामला चर्चा में