Next Story
Newszop

आखिर 87 की वहीदा के सामने फेल हो ही गया रेखा का रटा-रटाया अंदाज, बालों में सफेद फूल लगा साड़ी पहन छाईं रहमान

Send Push
बॉलीवुड सितारों के लिए 16 अप्रैल की शाम कई सारे इवेंट्स और पार्टी वाली रही। कोई किसी के संगीत में मौज-मस्ती करता दिखा, तो कोई स्टोर लॉन्च या अवॉर्ड नाइट में पहुंचा। ऐसे में सोशल मीडिया पर हसीनाओं के अलग-अलग पार्टी वाले लुक्स ही छाए हुए हैं। खासकर, बॉलीवुड हसीनाओं के साड़ी लुक्स, लेकिन इस सबके बीच दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान का अंदाज हर किसी को पीछे छोड़ रहा है। जिसके सामने रेखा की अदा भी धरी की धरी रह गई।

दरअसल, वहीदा डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के स्टोर लॉन्च पर पहुंचीं, तो रेखा ग्लोबल स्पॉ अवॉर्ड की रेड कार्पेट पर नजर आईं। अब यूं तो दोनों ही हसीनाएं अलग-अलग इवेंट्स का हिस्सा थीं, लेकिन साड़ी में रेखा के हमेशा वाले अंदाज पर वहीदा का नूर भारी पड़ा। तभी तो बालों में फूलों लगाने वाली वहीदा के अंदाज के चर्चे ज्यादा हो रहे हैं। (फोटो साभार: योगेन शाह)
साड़ी में दिखीं वहीदा की सादगी image

सबसे पहले वहीदा के लुक की बात करते हैं, जो सिल्क की ब्राउन बेज शेड वाली खूबसूरत साड़ी पहनकर आईं। जिस पर सुनहरे पैटर्न से पत्तियों वाला डिजाइन बना है, तो खुले पल्लू पर बना पैटर्न भी शानदार लगा। जिसके साथ उन्होंने हाफ स्लीव्स वाला सिंपल नेकलाइन ब्लाउज पहना और सादगी से ही दिल जीत गईं।


मोतियों की माला और बिंदी वाला अंदाज लगा प्यारा image

अपने लुक को वहीदा ने बड़ी ही सुंदर तरीके से स्टाइल किया। बालों को बन में बांधकर उन्होंने सफेद फूलों को गजरे की तरह लगाया, तो मोतियों की माला, ईयररिंग्स और कंगन इसके साथ बखूबी जचा। वहीं, माथे पर लगी बिंदी और उनका सटल मेकअप लुक को एन्हांस कर उसमें जान डाल गया।


रेखा का कुछ ऐसा है अंदाज image

रेखा ने रेड कार्पेट के लिए पिस्ता ग्रीन कलर की साड़ी को चुना। जिस पर सुनहरी पत्तियों वाला डिजाइन है, तो पिंक पट्टी वाला पतला बॉर्डर भी है। जिसके साथ हसीना ने गुलाबी रंग का फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना और पल्लू को स्टॉल की तरह दूसरी हाथ में पकड़े दिखीं। जहां वह हमेशा की तरह ही लगीं।


जूलरी में नहीं किया बदलाव image

साड़ी के अलावा रेखा का बदला लुक कम ही मौकों पर देखने को मिलता है, तो उनकी जूलरी में भी खास बदलाव नहीं होता। यहां हसीना बड़े-से झुमके, चूड़ियां, अंगूठी और पीली पोटली लिए नजर आ रही हैं। यही नहीं वह मांग में सिंदूर लगाना भी नहीं भूलीं।


वहीदा ने मारी बाजी image

अक्सर ही कांजीवरम साड़ी में रेखा का देसी लुक देखने को मिलता है, तो यहां भी वह वैसे ही अंदाज में पहुंचीं। न तो उनके मेकअप में कुछ नयापन दिखा और न ही चूड़ी और हाथ में पोटली लेने वाले अंदाज में, जिसके कारण वह वहीदा के सामने मात खा गईं। जिन्होंने अपना स्टाइलिश रूप दिखाया। इसलिए हमारी नजरों में रेखा को पछाड़ वहीदा बाजी मार गईं।

Loving Newspoint? Download the app now