लखनऊ: ऐशबाग स्थित दारू गोदाम इलाके में घर में मृत मिली रामा देवी उर्फ राधा देवी (55) को हत्या उसी के पति ने की थी। आरोपित पति 20 वर्ष बड़ी रामा से पीछा छुड़ाना चाहता था। बाजारखाला पुलिस हत्या का खुलासा करते हुए शुक्रवार को हत्यारोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है।
इंस्पेक्टर बाजार खाला बृजेश सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित अनूप तिवारी (35) सीतापुर के थान गांव का रहने वाला। पेशे से ई-रिक्शा चालक अनूप दारू गोदाम इलाके में रामा के साथ किराए पर रहता था।
20 वर्ष बड़ी पत्नी से पीछा छुड़ाना चाहता था
पूछताछ में अनूप ने पुलिस को बताया कि रामा के पहले पति की 12 वर्ष पहले मौत हो चुकी है। रामा ऐशबाग स्थित एक होटल पर खाना बनाती थी। वहीं, दोनों में प्रेम हुआ था। रामा दो बच्चों को छोड़कर अनूप के साथ रहने लगी और बाद में शादी कर ली।
भैया दूज की रात वह ई-रिक्शा चलाकर घर पहुंचा तो खाने में कुछ नहीं था। उसने रामा से खाना बनाने के बारे में पूछा तो रामा उल्टा उसपर चीखने लगा और शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगा। इसी बात पर दोनों में झगड़ा हुआ और अनूप ने पीट-पीट कर रामा को मौत के घाट उत्तार दिया और वहां से भाग निकला।
तीन दिन बाद रविवार को दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर और सीने में चोट आई थी। सिर के पिछले हिस्से में चोट को मौत का कारण बताया गया था। इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच में जुटे एसआई सागर कुमार ने अनूप को गुलजार नगर से गिरफ्तार किया है।
इंस्पेक्टर बाजार खाला बृजेश सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित अनूप तिवारी (35) सीतापुर के थान गांव का रहने वाला। पेशे से ई-रिक्शा चालक अनूप दारू गोदाम इलाके में रामा के साथ किराए पर रहता था।
20 वर्ष बड़ी पत्नी से पीछा छुड़ाना चाहता था
पूछताछ में अनूप ने पुलिस को बताया कि रामा के पहले पति की 12 वर्ष पहले मौत हो चुकी है। रामा ऐशबाग स्थित एक होटल पर खाना बनाती थी। वहीं, दोनों में प्रेम हुआ था। रामा दो बच्चों को छोड़कर अनूप के साथ रहने लगी और बाद में शादी कर ली।
भैया दूज की रात वह ई-रिक्शा चलाकर घर पहुंचा तो खाने में कुछ नहीं था। उसने रामा से खाना बनाने के बारे में पूछा तो रामा उल्टा उसपर चीखने लगा और शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगा। इसी बात पर दोनों में झगड़ा हुआ और अनूप ने पीट-पीट कर रामा को मौत के घाट उत्तार दिया और वहां से भाग निकला।
तीन दिन बाद रविवार को दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर और सीने में चोट आई थी। सिर के पिछले हिस्से में चोट को मौत का कारण बताया गया था। इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच में जुटे एसआई सागर कुमार ने अनूप को गुलजार नगर से गिरफ्तार किया है।
You may also like

फेस्टिवल सीजन में बढ़ी Toyota गाड़ियों की डिमांड, बिक्री में 39% का जबरदस्त उछाल, इतनी गाड़ियां बिकीं...

यूपी की पहली सिक्स लेन ब्लास्टप्रूफ टनल का निर्माण शुरू, सिडनी एयरपोर्ट जैसा प्लान, बाल भी नहीं हो पाएगा बांका

मियाभाई के डेयरिंग असम में नहीं चलेगी... शाहरूख खान के जन्मदिन पर हिमंत बिस्व सरमा ने ऐसा क्यों कहा? जानिए

भाभी के सीने पर बैठा देवर, पकड़े हाथ… फिर पति ने हंसिए से काट दी गर्दन, बरेली मर्डर केस में एक्शन

भारत की जीत के लिए हवन, फैंस को टीम इंडिया से खिताब जीतने की उम्मीद




