पटनाः बिहार के राजद विधायक रीतलाल यादव ने रंगदारी के एक मामले में कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया है। रीतलाल यादव ने अपने विरोधियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ साजिश हो रही है।जेल भेजने से पहले रीतलाल यादव ने कोर्ट के बाहर मीडिया से बात की। उन्होंने अपने विरोधियों पर कई गंभीर आरोप लगाए। रीतलाल यादव ने कहा- ‘यह पूरी तरह से विरोधियों की साजिश है। हमारी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। हमारी हत्या की साजिश भी रची गई थी। विरोधियों को एके-47 जैसी घातक हथियार तक मुहैया कराए गए थे। हम जब तक जिंदा है रीतलाल यादव दानापुर से चुनाव लड़ता रहेगा, झुकेंगे नहीं।’ विरोधियों की ओर से फंसाने की साजिश का आरोपरीतलाल यादव ने यह भी कहा कि उनके और उनके परिवार को फंसाने की साजिश लंबे समय से चल रही है। यह मामला भी उसी साजिश का हिस्सा है।इससे पहले रीतलाल यादव और उनके भाई पिंकू, चीकू और श्रवण ने दानापुर कोर्ट में सरेंडर किया था। उन सभी पर खगोल थाना क्षेत्र में एक बिल्डर से रंगदारी मांगने का आरोप है। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। जमानत याचिका पर जल्द ही होगी सुनवाई की उम्मीदअभी रीतलाल यादव और उनके साथियों को जेल भेज दिया गया है। उनकी जमानत याचिका पर जल्द ही सुनवाई होगी. कोर्ट तय करेगा कि उन्हें जमानत मिलेगी या नहीं। जेल में छोटे सरकार गले लगाने के लिए तैयारछोटे सरकार के रूप में चर्चित एक अन्य बाहुबली अनंत सिंह पहले से ही पटना बेऊर जेल में बंद हैं। अनंत सिंह और रीतलाल यादव के बीच पहले से ही मधुर संबंध रहा है। बताया जाता है कि एक बार रीतलाल यादव ने छोटे सरकार से सोने का चेन मांग लिया था, जिसे अपने गले से खुशी से उतार कर उन्होंने दे दिया था।
You may also like
Money Matter: चीन हमें झव्वा भर-भर के माल बेच रहा है, हम 2013-14 के लेवल से भी कम एक्सपोर्ट कर पा रहे हैं उसे!
6 प्रकार की आय जो पूरी तरह से टैक्स फ्री हैं! आप भी उठा सकते हैं इन छूटों का फायदा
कलियुग के बारे में गीता में क्या लिखा है? भीषण अम्ल वर्षा के बाद अंत की ओर बढ़ेगी धरती
शरीर में बढ़े मोटापे को कंट्रोल करने के लिए अपनी डाइट में करें इस बैंगनी फल का सेवन, आपकी त्वचा हमेशा रहेगी जवां
रावण की नगरी से आया दूल्हा और बना बिहार का दामाद, अब समंदर पार ले जाएगा दुल्हनिया को