'रोडीज' के एक्स जज रघु राम का दावा है कि उन्हें रियलिटी शो में सालों तक चिल्लाने और गालियां देने पर कोई शर्म नहीं है। अब जब वह पांच साल के रिदम के पिता हैं, तो वह मानते हैं कि जब उनका बेटा रोडीज देखेगा तो अपने पिता के बारे में क्या सोचेगा, उन्होंने इस बारे में बात की है। वह उसे अपने विचार और नजरिया खुद बनाने देंगे- सिर्फ एक ही फर्क है कि वह नहीं चाहेंगे कि वह धार्मिक हो।
रघु राम ने कहा, 'मुझे अपनी कही बात पर कोई शर्म नहीं है। मैं चाहता हूं कि वह यह जाने। दरअसल, मैंने एक किताब भी लिखी है, जिसकी भाषा बहुत रंगीन है। मैं चाहता हूं कि वह उसे पढ़े। मैं चाहता हूं कि वह समझे कि धूम्रपान, शराब और सेक्स की तरह, भाषा और आप किस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, यह भी एक चुनाव है। मैंने यह अपने पिता से नहीं सीखा। दुनिया उसे सिखाएगी। वह अपनी भाषा खुद चुनेगा। यह मुझसे नहीं आएगी।'
बड़ा होकर बेटा धार्मिक न बनेरघु ने फिर कबूल किया कि उनके बेटे से बस यही उम्मीद है कि वह धार्मिक न हो। 'टू गर्ल्स एंड टू कप्स' पॉडकास्ट में उन्होंने कहा, 'मुझे निराशा होगी अगर मेरा बेटा धार्मिक होगा। मैं उससे इस बारे में बात करूंगा। हम साइंस के लोग हैं। मैं सबको बताता हूं कि मेरा बेटा जो चाहे बन सकता है। जब कोई पूछता, 'अगर वह धार्मिक बनना चाहे तो क्या होगा?' तो मैं सचमुच गिर पड़ता। मुझे निराशा होगी।'
बेटे को लेकर चिंता मेंरघु ने दावा किया कि वह आज भी वैसे ही हैं जैसे रोडीज के दिनों में थे, बस उनके भाव बदल गए हैं। रघु ने कहा, 'रोडीज से ज़्यादा, मेरी सबसे बड़ी समस्या यह है कि अगर मेरा बेटा फिल्मों में मेरे किरदार देखता है। मुझे हमेशा पीटा जाता है और खून से लथपथ कर दिया जाता है। मुझे डर है कि जब वह अपने पिता को ऐसे देखेगा, तो उस पर क्या असर होगा? बस यही बात मुझे परेशान करती है।'
नास्तिक हैं रघु रामरघु, जो खुद को नास्तिक मानते हैं, उन्होंने कहा कि लोग उनसे पूछते हैं कि वह ईश्वर से नफरत क्यों करते हैं, लेकिन उन्होंने बताया कि यह गलत धारणा है। उन्होंने नारीवादी और फेमिनाजी के बीच के अंतर को समझाने के लिए अपने नास्तिकता का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, 'मैं नास्तिक हूं। नास्तिकता का मतलब है विश्वास न करना, मैं ईश्वर से नफरत नहीं करता, इसे नास्तिकता कहते हैं। इसी तरह, फेमिनाजी नारीवादी नहीं, बल्कि स्त्री-द्वेषी हैं, लेकिन खुद को नारीवादी कहकर वे नारीवादियों का नाम खराब करते हैं।'
रघु राम की पत्नी कौन?रघु ने 2018 में इटैलियन-कनाडाई सिंगर नताली डि लुसियो से शादी की। उन्होंने बैंड बाजा बारात (2010) से आधा इश्क, इंग्लिश विंग्लिश (2012) से नवराई माझी, चेन्नई एक्सप्रेस (2013) से रेडी स्टेडी पो और हाल ही में देवरा से ऑल हेल द टाइगर जैसे गाने गाए हैं। रघु और नताली 2020 से ही रिदम के माता-पिता बने। रघु ने कहा, 'नताली एक सिंगर हैं। मुझे संगीत बहुत पसंद है। इसलिए उसका नाम रिदम रखा गया है। और वह मिक्स्ड नस्ल का है। वह एक अंतरजातीय बच्चा है। मैं ऐसा नाम चाहता था जिस पर किसी धर्म, देश, भाषा या समुदाय का दावा न हो। यह सार्वभौमिक हो।'
रघु राम ने कहा, 'मुझे अपनी कही बात पर कोई शर्म नहीं है। मैं चाहता हूं कि वह यह जाने। दरअसल, मैंने एक किताब भी लिखी है, जिसकी भाषा बहुत रंगीन है। मैं चाहता हूं कि वह उसे पढ़े। मैं चाहता हूं कि वह समझे कि धूम्रपान, शराब और सेक्स की तरह, भाषा और आप किस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, यह भी एक चुनाव है। मैंने यह अपने पिता से नहीं सीखा। दुनिया उसे सिखाएगी। वह अपनी भाषा खुद चुनेगा। यह मुझसे नहीं आएगी।'
बड़ा होकर बेटा धार्मिक न बनेरघु ने फिर कबूल किया कि उनके बेटे से बस यही उम्मीद है कि वह धार्मिक न हो। 'टू गर्ल्स एंड टू कप्स' पॉडकास्ट में उन्होंने कहा, 'मुझे निराशा होगी अगर मेरा बेटा धार्मिक होगा। मैं उससे इस बारे में बात करूंगा। हम साइंस के लोग हैं। मैं सबको बताता हूं कि मेरा बेटा जो चाहे बन सकता है। जब कोई पूछता, 'अगर वह धार्मिक बनना चाहे तो क्या होगा?' तो मैं सचमुच गिर पड़ता। मुझे निराशा होगी।'
बेटे को लेकर चिंता मेंरघु ने दावा किया कि वह आज भी वैसे ही हैं जैसे रोडीज के दिनों में थे, बस उनके भाव बदल गए हैं। रघु ने कहा, 'रोडीज से ज़्यादा, मेरी सबसे बड़ी समस्या यह है कि अगर मेरा बेटा फिल्मों में मेरे किरदार देखता है। मुझे हमेशा पीटा जाता है और खून से लथपथ कर दिया जाता है। मुझे डर है कि जब वह अपने पिता को ऐसे देखेगा, तो उस पर क्या असर होगा? बस यही बात मुझे परेशान करती है।'
नास्तिक हैं रघु रामरघु, जो खुद को नास्तिक मानते हैं, उन्होंने कहा कि लोग उनसे पूछते हैं कि वह ईश्वर से नफरत क्यों करते हैं, लेकिन उन्होंने बताया कि यह गलत धारणा है। उन्होंने नारीवादी और फेमिनाजी के बीच के अंतर को समझाने के लिए अपने नास्तिकता का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, 'मैं नास्तिक हूं। नास्तिकता का मतलब है विश्वास न करना, मैं ईश्वर से नफरत नहीं करता, इसे नास्तिकता कहते हैं। इसी तरह, फेमिनाजी नारीवादी नहीं, बल्कि स्त्री-द्वेषी हैं, लेकिन खुद को नारीवादी कहकर वे नारीवादियों का नाम खराब करते हैं।'
रघु राम की पत्नी कौन?रघु ने 2018 में इटैलियन-कनाडाई सिंगर नताली डि लुसियो से शादी की। उन्होंने बैंड बाजा बारात (2010) से आधा इश्क, इंग्लिश विंग्लिश (2012) से नवराई माझी, चेन्नई एक्सप्रेस (2013) से रेडी स्टेडी पो और हाल ही में देवरा से ऑल हेल द टाइगर जैसे गाने गाए हैं। रघु और नताली 2020 से ही रिदम के माता-पिता बने। रघु ने कहा, 'नताली एक सिंगर हैं। मुझे संगीत बहुत पसंद है। इसलिए उसका नाम रिदम रखा गया है। और वह मिक्स्ड नस्ल का है। वह एक अंतरजातीय बच्चा है। मैं ऐसा नाम चाहता था जिस पर किसी धर्म, देश, भाषा या समुदाय का दावा न हो। यह सार्वभौमिक हो।'
You may also like

भोपालः राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने करोड़ों के विकास कार्यों का किया भूमि-पूजन

मप्रः किसानों को 10 घंटे विद्युत आपूर्ति के लिए बिजली कंपनी कृत संकल्पित

मुगलों द्वारा भारत लाई गई 8 प्रसिद्ध व्यंजन

Kantara: Chapter 1 ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 204 करोड़ का आंकड़ा पार किया

Ek Deewane Ki Deewaniyat: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी




