एक्ट्रेस अविका गौर और उनके लंबे समय के साथी मिलिंद चांदवानी की शादी की घंटियां आखिरकार बज ही गई हैं और उन्होंने नेशनल टीवी पर शादी की। 2020 में हैदराबाद में पहली बार मिले इस कपल ने 2025 में शादी कर ली। उन्होंने अपने शो 'पति, पत्नी और पंगा' के सेट पर ही शादी की। कैमरों की रौनक और परिवारों की मौजूदगी में, हल्दी से लेकर मेहंदी और फेरे तक की हर रस्म सेट पर हुई।   
   
अब एक शो में मनीषा रानी ने अविका गौर की शादी पर रिएक्ट किया है और उनसे सवाल भी पूछा है। ये वीडियो अविका गौर की शादी से पहले का है। 'बकौल बातें’ के वीडियो में मनीषा रानी उनसे सवाल करती हैं, ‘क्या आप असल में टीवी पर शादी करने वाली हो?’ इस पर अविका कहती हैं हां तो इसे जानकर मनीषा शॉकिंग रिएक्शन देती हैं। इस पर वो पूछती हैं, ‘आपकी लाइफ में पहले तो कोई गोल होगा ना कि डेस्टिनेशन वेडिंग या फिर कुछ भी? तो आपने चैनल पर शादी करने का फैसला क्यों किया?’
   
अविका गौर की शादी पर चौंकीं मनीषा रानी अविका गौर कहती हैं, ‘यार सच बताऊं ना तो मुझे शादी का मौका मिलता ना तो मैं कोर्ट में जाकर साइन करती और शादी कर लेती क्योंकि मैंने लाइफ में इतनी शादियां कर लीं और इतनी बार सज चुकी हूं कि अब वो एक्साइटमेंट रही नहीं है लेकिन जब मुझे ऐसा मौका मिला कि दुनिया के सामने होगी और सारे कास्ट मेंबर से लेकर सब मौजूद होंगे। टीवी पर शादी आएगी। मतलब इतने बड़े लेवल पर हो रहा था तो कैसे मना करती।’ इस पर मनीषा पूछती हैं, ‘शादी करने का भी पैसा मिलता है?’ उनके सवाल पर अविका कहती हैं, ‘तुम्हारा क्या मतलब है?’ वो चौंक जाती हैं कि टीवी पर शादी करने के भी पैसे मिलते हैं।
     
मनीषा रानी ने कहा- फ्री में शादी करेंगेमनीषा रानी आगे कहती हैं, ‘कलर्स वाले हमें पकड़िए। हम फ्री में शादी करने के लिए तैयार हैं। कोई भी लड़का पकड़िए और हमारी शादी करवा दीजिए। शादी का भी पैसा मिलता है। मां कसम हम 5-6-10 बार शादी कर लेंगे क्योंकि मुझे पता है मैं कभी गलत हो ही नहीं सकती। हमेशा लोग मुझे चीट करके जाते हैं। मेरे एक्स वैक्स कोई भी कभी नहीं कहेगा कि मनीषा हमारे साथ गलत की है।’
     
      
   
मिलिंद से प्यार को लेकर बोलीं अविकाबात करें अविका की, तो इस मुकाम तक पहुंचने का उनका सफर काफी फैशनेबल भी रहा है। अविका ने अक्सर बताया है कि कैसे उन्हें मिलिंद से तुरंत प्यार हो गया, भले ही प्यार पनपने से पहले उन्होंने महीनों तक उन्हें फ्रेंड-जोन में रखा था। जब तक परिवार मिले, तब तक शादी की बात तय हो चुकी थी और अविका ने कई बार कबूल किया है कि अगर उन्हें मौका मिलता तो वह सालों पहले ही उनसे शादी कर लेतीं।
  
अब एक शो में मनीषा रानी ने अविका गौर की शादी पर रिएक्ट किया है और उनसे सवाल भी पूछा है। ये वीडियो अविका गौर की शादी से पहले का है। 'बकौल बातें’ के वीडियो में मनीषा रानी उनसे सवाल करती हैं, ‘क्या आप असल में टीवी पर शादी करने वाली हो?’ इस पर अविका कहती हैं हां तो इसे जानकर मनीषा शॉकिंग रिएक्शन देती हैं। इस पर वो पूछती हैं, ‘आपकी लाइफ में पहले तो कोई गोल होगा ना कि डेस्टिनेशन वेडिंग या फिर कुछ भी? तो आपने चैनल पर शादी करने का फैसला क्यों किया?’
अविका गौर की शादी पर चौंकीं मनीषा रानी अविका गौर कहती हैं, ‘यार सच बताऊं ना तो मुझे शादी का मौका मिलता ना तो मैं कोर्ट में जाकर साइन करती और शादी कर लेती क्योंकि मैंने लाइफ में इतनी शादियां कर लीं और इतनी बार सज चुकी हूं कि अब वो एक्साइटमेंट रही नहीं है लेकिन जब मुझे ऐसा मौका मिला कि दुनिया के सामने होगी और सारे कास्ट मेंबर से लेकर सब मौजूद होंगे। टीवी पर शादी आएगी। मतलब इतने बड़े लेवल पर हो रहा था तो कैसे मना करती।’ इस पर मनीषा पूछती हैं, ‘शादी करने का भी पैसा मिलता है?’ उनके सवाल पर अविका कहती हैं, ‘तुम्हारा क्या मतलब है?’ वो चौंक जाती हैं कि टीवी पर शादी करने के भी पैसे मिलते हैं।
मनीषा रानी ने कहा- फ्री में शादी करेंगेमनीषा रानी आगे कहती हैं, ‘कलर्स वाले हमें पकड़िए। हम फ्री में शादी करने के लिए तैयार हैं। कोई भी लड़का पकड़िए और हमारी शादी करवा दीजिए। शादी का भी पैसा मिलता है। मां कसम हम 5-6-10 बार शादी कर लेंगे क्योंकि मुझे पता है मैं कभी गलत हो ही नहीं सकती। हमेशा लोग मुझे चीट करके जाते हैं। मेरे एक्स वैक्स कोई भी कभी नहीं कहेगा कि मनीषा हमारे साथ गलत की है।’
मिलिंद से प्यार को लेकर बोलीं अविकाबात करें अविका की, तो इस मुकाम तक पहुंचने का उनका सफर काफी फैशनेबल भी रहा है। अविका ने अक्सर बताया है कि कैसे उन्हें मिलिंद से तुरंत प्यार हो गया, भले ही प्यार पनपने से पहले उन्होंने महीनों तक उन्हें फ्रेंड-जोन में रखा था। जब तक परिवार मिले, तब तक शादी की बात तय हो चुकी थी और अविका ने कई बार कबूल किया है कि अगर उन्हें मौका मिलता तो वह सालों पहले ही उनसे शादी कर लेतीं।
You may also like

BB19: तान्या के कारण शहबाज की आंखों में आए आंसू तो अभिषेक ने कहा लेडी बॉस करती हैं फ्लर्ट, तमतमाईं मैडम मित्तल

23000 सैलरी, रहना-खाना फ्री, बेंगलुरु में पेट केयर के लिए रखी गई मेड की करतूत, कुत्ते को पटकर मार डाला

Delhi News: दिल्ली के सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट को लेकर नया अपडेट, जानिए अब DDA ने क्या कहा?

वर्ल्ड कप में सबसे फिसड्डी रही पाकिस्तान टीम, एक मैच तक नहीं जीता, फिर भी करोड़ों ले गई, जानें कैसे

भारत में राफेल फाइटर जेट बनाने के लिए तैयार होगी डसॉल्ट? कहीं दिल्ली के बदल ना जाएं इरादे, फ्रांस के बदले सुर




