इस्लामाबाद: तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने पाकिस्तानी आर्मी को एक बार फिर तगड़ा झटका दिया है। टीटीपी के लड़ाकों ने अशांत खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू जिले में पाकिस्तानी सेना से उसकी अहम चौकी छीन ली है। टीटीपी ने यहां पाकिस्तानी आर्मी की चौकी पर हमला किया और यहां से सैनिकों को भगा दिया। पाकिस्तानी सेना के भागने के बाद टीटीपी ने हथियार अपने कब्जे में ले लिए और चौकी पर नियंत्रण कर लिया। यह पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर और पीएम शहबाज शरीफ के लिए एक बड़ी शर्मिंदगी बन रहा है।
टीटीपी की ओर से पाक सेना पर यह हमला ऐसे समय हुआ है, जब इस गुट को लेकर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनातनी बढ़ी हुई है। पाकिस्तानी सेना और सरकार का कहना है कि टीटीपी को अफगानिस्तान में शरण मिल रही है। वह अफगानिस्तान से आकर पाकिस्तानी सुरक्षाबलों पर हमले कर रहे हैं। अफगानिस्तान की तालिबान सरकार इससे इनकार करती है लेकिन पाकिस्तान इसे नहीं मानता है। दोनों देशों में सीजफायर पर बातचीत भी टीटीपी के मुद्दे पर अटक गई है।
बाइक पर घूम रहे टीटीपी लड़ाकेबन्नू से तहरीक-ए- तालिबान के लड़ाकों का वीडियो भी सामने आया है। इसमें बन्नू की सैन्य चौकी पर तालिबानी लड़ाके बाइक पर पेट्रोलिंग करते हुए दिख रहे हैं। टीटीपी ने दावा किया है कि आसिम मुनीर के सैनिक उनका मुकाबला नहीं कर सके और भाग गए। ऐसे में अब इस चौकी और क्षेत्र पर उनका नियंत्रण स्थापित हो गया है। पाकिस्तानी आर्मी की ओर से इस पर अभी कोई बयान नहीं आया है।
पाकिस्तान आर्मी ने हालिया समय में टीटीपी पर कई हमले किए हैं। पाक आर्मी के दावों के उलट ये गुट अपनी ताकत लगातार बढ़ा रहा है। खासतौर से पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वां प्रांत में टीटीपी लड़ाकों ने सड़कों पर खुलेतौर पर अपने चेकपोस्ट बना लिए हैं। यहां कई क्षेत्रों में पाक सेना और सरकार गायब है। टीटीपी के लोग ही यहां सबकुछ नियंत्रित कर रहे हैं।
पेशावर के पास से हालिया समय में ऐसे कथित वीडियो सामने आए हैं, जिसमें टीटीपी लड़ाके सड़कों पर चौकियां बना रहे हैं। इससे पता चलता है कि इस इलाके में पाकिस्तान की सरकार और सेना का पूर्ण नियंत्रण नहीं है। टीटीपी और दूसरे विद्रोही गुटों को लेकर पाकिस्तान के कई नेता भी यह चुके हैं कि बड़ा इलाका सरकार के हाथ से निकला हुआ है।
टीटीपी की ओर से पाक सेना पर यह हमला ऐसे समय हुआ है, जब इस गुट को लेकर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनातनी बढ़ी हुई है। पाकिस्तानी सेना और सरकार का कहना है कि टीटीपी को अफगानिस्तान में शरण मिल रही है। वह अफगानिस्तान से आकर पाकिस्तानी सुरक्षाबलों पर हमले कर रहे हैं। अफगानिस्तान की तालिबान सरकार इससे इनकार करती है लेकिन पाकिस्तान इसे नहीं मानता है। दोनों देशों में सीजफायर पर बातचीत भी टीटीपी के मुद्दे पर अटक गई है।
BIG: Tehreek e Taliban Pakistan (TTP) have taken over the outpost of Pakistani Military in Bannu district of Khyber Pakhtunkhwa of Pakistan. Pakistani forces ran away in fear. Weapons taken over by the TTP. TTP was originally created by Pakistan Army years ago. pic.twitter.com/QFE3zXibZ5
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) November 8, 2025
बाइक पर घूम रहे टीटीपी लड़ाकेबन्नू से तहरीक-ए- तालिबान के लड़ाकों का वीडियो भी सामने आया है। इसमें बन्नू की सैन्य चौकी पर तालिबानी लड़ाके बाइक पर पेट्रोलिंग करते हुए दिख रहे हैं। टीटीपी ने दावा किया है कि आसिम मुनीर के सैनिक उनका मुकाबला नहीं कर सके और भाग गए। ऐसे में अब इस चौकी और क्षेत्र पर उनका नियंत्रण स्थापित हो गया है। पाकिस्तानी आर्मी की ओर से इस पर अभी कोई बयान नहीं आया है।
पाकिस्तान आर्मी ने हालिया समय में टीटीपी पर कई हमले किए हैं। पाक आर्मी के दावों के उलट ये गुट अपनी ताकत लगातार बढ़ा रहा है। खासतौर से पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वां प्रांत में टीटीपी लड़ाकों ने सड़कों पर खुलेतौर पर अपने चेकपोस्ट बना लिए हैं। यहां कई क्षेत्रों में पाक सेना और सरकार गायब है। टीटीपी के लोग ही यहां सबकुछ नियंत्रित कर रहे हैं।
पेशावर के पास से हालिया समय में ऐसे कथित वीडियो सामने आए हैं, जिसमें टीटीपी लड़ाके सड़कों पर चौकियां बना रहे हैं। इससे पता चलता है कि इस इलाके में पाकिस्तान की सरकार और सेना का पूर्ण नियंत्रण नहीं है। टीटीपी और दूसरे विद्रोही गुटों को लेकर पाकिस्तान के कई नेता भी यह चुके हैं कि बड़ा इलाका सरकार के हाथ से निकला हुआ है।
You may also like

जापान में प्रधानमंत्री से लेकर मंत्रियों तक के वेतन में होगी कटौती, PM ताकाइची संसद में लाने जा रही प्रस्ताव, जानें अभी कितनी सेलरी

प्रचंड की नीतियों का विरोध करते हुए उनकी ही पार्टी के विधायक ने अपने मुंह पर कालिख पोती

जांजगीर चांपा: कैप्सूल वाहन की टक्कर से युवक की मौत दूसरा घायल, ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर चक्का जाम किया

करंट से दो सगे भाइयों की मौत, शवों को सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन

गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र के आसमान पर दिखी वायुसेना की ताकत, राफेल, सुखोई और मिग जेट्स ने भरी उड़ान




