नई दिल्ली| 14सितंबर, 2025:रोजाना सुबह6बजे की तरह आज भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. अगर आप भी अपनी गाड़ी की टंकी फुल कराने के लिए घर से निकलने की सोच रहे हैं,तो यह खबर आपके काम की है. अच्छी बात यह है कि आज भी तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है,जिससे आम आदमी को थोड़ी राहत मिली है.लंबे समय से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद,घरेलू बाजार में इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है. आइए जानते हैं देश के चार प्रमुख महानगरों में आज पेट्रोल-डीजल किस भाव पर मिल रहा है.देश के बड़े शहरों में क्या हैं आज के दाम? (14सितंबर, 2025)दिल्ली:पेट्रोल:₹94.72प्रति लीटरडीजल:₹87.62प्रति लीटरमुंबई:पेट्रोल:₹104.21प्रति लीटरडीजल:₹92.15प्रति लीटरकोलकाता:पेट्रोल:₹103.94प्रति लीटरडीजल:₹90.76प्रति लीटरचेन्नई:पेट्रोल:₹100.75प्रति लीटरडीजल:₹92.34प्रति लीटर(नोट: राज्यों में लगने वाले अलग-अलग टैक्स के कारण शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम भिन्न हो सकते हैं.)घर बैठे एकSMSसे ऐसे पता करें अपने शहर का रेटआप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का ताजा भाव सिर्फ एकSMSके जरिए भी जान सकते हैं. इसके लिए आपको इंडियन ऑयल (IOCL)के ग्राहक हैं तोRSP लिखकर9224992249पर भेजना होगा.BPCLके ग्राहकRSP लिखकर9223112222पर औरHPCLके ग्राहकHPPRICE लिखकर9222201122परSMSभेज सकते हैं. डीलर कोड आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर आसानी से मिल जाएगा.रोज सुबह6बजे तेल कंपनियां अपनी वेबसाइट पर भी नए दाम अपडेट करती हैं.
You may also like
ऑपरेशन 'व्हाइट बॉल' : क्रिकेटर वारिस जमाल कुरैशी ने किया हैंडशेक न करने का समर्थन, कहा- पाकिस्तान इसी लायक
उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद Waqf Amendment Act 2025 में क्या - क्या हुए बदलाव ? एक क्लिक में यहाँ जाने पूरी डिटेल
सुहागरात पर दूल्हे ने` खराब कर दिया दुल्हन का मूड, बोलीः नामर्द है पति, फिर जेठ ने…
ग्वालियर की बदहाल सड़कों पर सिंधिया का सख्त रुख, मैराथन बैठक में दिए निर्देश
उत्तराखंड: प्रदेश में बाढ़ संकट पर हाईकोर्ट सख्त, मांगा विस्तृत एक्शन प्लान