News India Live, Digital Desk : साउथ अफ्रीका के आगामी दौरे की तैयारी के इरादे से मैदान पर उतरी इंडिया-ए की टीम दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में लड़खड़ाती हुई नजर आई. साउथ अफ्रीका-ए के कप्तान टेम्बा बवुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने इस फैसले को बिल्कुल सही साबित कर दिखाया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया-ए ने अपनी पहली पारी में मात्र 199 रन पर ऑलआउट हो गई.टॉप ऑर्डर पूरी तरह ढेरबल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद, प्रैक्टिस के इरादे से मैदान पर उतरे सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल भी कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 19 रन बनाकर चलते बने. साई सुदर्शन (9) और देवदत्त पडिक्कल (25) भी जल्दी-जल्दी आउट हो गए, जिससे टीम का स्कोर एक समय 4 विकेट पर 59 रन हो गया.जुरेल और सिराज ने बचाई लाजजब लग रहा था कि भारतीय पारी 100 रन के अंदर ही सिमट जाएगी, तब विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने एक छोर संभाले रखा. उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 77 रन बनाए. उन्हें दूसरे छोर से मोहम्मद सिराज का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने महत्वपूर्ण 31 रनों का योगदान दिया. इन दोनों की साझेदारी की बदौलत ही इंडिया-ए की टीम 199 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई.साउथ अफ्रीका-ए की तरफ से तेज गेंदबाज डेन पीटरसन ने कहर बरपाते हुए 5 विकेट झटके, जबकि त्शेपो मोरेकी ने 3 विकेट लिए.सीनियर खिलाड़ियों को मिला है मौकाआपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज को देखते हुए इस मैच में केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और ध्रुव जुरेल जैसे सीनियर टीम के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. हालांकि, पहले दिन ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए.चार दिवसीय मैचों की इस सीरीज में भारत-ए पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे है.
You may also like

ब्रिटिश अफसरों के स्वागत में लिखा गया था राष्ट्रगान... BJP MP के बयान पर गरमाई सियासत, भड़की कांग्रेस ने सुनाई

जब अक्षय संग सगाई पर बोलीं रवीना टंडन- लड़कियां हर हफ्ते बॉयफ्रेंड बदलती और मेरे मन में टूटी इंगेजमेंट अटकी रही

Bigg Boss 19: स्टोर रूम में छिपकर लौटे प्रणित मोरे, फरहाना-कुनिका के उड़े होश, तो मृदुल ने लपककर गले से लगा लिया

Voter List Download 2003 Uttar Pradesh: घर बैठे वोटर लिस्ट कर सकते हैं डाउनलोड, पूरी प्रक्रिया जानिए

Health Tips- फ्रिज में रखा खाना कितनी देर तक रहता हैं सुरक्षित, जानिए पूरी डिटेल्स





