मानसून ने आखिरकार अपना सामान समेटना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग (IMD)ने ऐलान कर दिया है कि देश के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की आधिकारिक विदाई हो चुकी है। इसका मतलब है,उन इलाकों में अब बारिश का मौसम लगभग खत्म हो गया है और साफ,खिली हुई धूप वाले दिन लौट आए हैं।लेकिन रुकिए! यह पूरी कहानी नहीं है। मानसून की यह विदाई एकतरफा है। एक तरफ जहां यह कुछ राज्यों को टाटा-बाय-बाय कह चुका है,वहीं कुछ राज्यों में इसने अभी भी मजबूती से डेरा डाला हुआ है।कहां से हो गई है विदाई?मौसम विभाग के मुताबिक,पश्चिमी राजस्थान,पंजाब और हरियाणाके ज्यादातर हिस्सों से मानसून पूरी तरह से लौट चुका है। अब यहां के लोगों को बारिश का और इंतजार नहीं करना पड़ेगा।तो फिर कहां बरस रहे हैं बादल? (खासकरUPवाले ध्यान दें)अब आते हैं असली खबर पर,खासकर उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए। भले ही मानसून पश्चिम से लौट रहा हो,लेकिनबंगाल की खाड़ी से आ रही नमी वाली हवाओंने पूर्वी यूपी और बिहार में इसे अभी भी‘पकड़कर’रखा हुआ है।पूर्वी उत्तर प्रदेश:मौसम विभाग नेपूर्वी यूपी (जैसे गोरखपुर,वाराणसी,प्रयागराज और आसपास के इलाके)के लिए बाकायदाबारिश का अलर्टजारी किया है। अगले2-3दिनों तक यहां गरज-चमक के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा।बिहार:बिहार में भी स्थिति ऐसी ही बनी हुई है,जहां कई हिस्सों में बारिश की संभावना है।कब होगी पूरे देश से विदाई?मौसम विभाग का अनुमान है कि पूरे देश से मानसून की पूरी तरह विदाई होते-होते15अक्टूबरतक का समय लग सकता है। तब तक,देश के अलग-अलग कोनों में कहीं धूप तो कहीं बारिश का यह लुका-छिपी का खेल चलता रहेगा।तो सार यह है कि अगर आप राजस्थान या पंजाब में हैं तो धूप का आनंद लें,और अगर आप पूर्वी यूपी में हैं,तो छाता अभी भी अपने पास ही रखें!
You may also like
जेल में शुरू हुई थी इस क्रिकेटर` की Love Story, सजा काटते-काटते वकील को ही पटा लिया था
सूचना का अधिकार सशक्त हथियार, जनजागरूकता जरूरी : पीएन द्विवेदी
आईएमए ब्लड बैंक के सहयोग से मंडल रेल चिकित्सालय में लगा रक्तदान शिविर, 35 व्यक्तियों ने किया रक्तदान
पिता ने कहा कमाकर दिखाओ YouTube पर` सीखी तरकीब… तमंचा चाकू लेकर साइकिल से लूटने पहुंचा SBI बैंक
राशिफल 2 अक्टूबर 2025: सफलता के लिए अनुशासन और संतुलन का महत्व