बैंकिंग और पेट्रोलियम शेयरों में मुनाफावसूली तथा भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच निवेशकों के सतर्क रहने से मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट आई। आज 6 मई को दोपहर 3.30 बजे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट दर्ज की गई है। सप्ताह के दूसरे दिन सेंसेक्स -155.77 (0.19%) अंक गिरकर 80,641.07 पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी -81.55 (0.33%) अंक नीचे 24,379.60 पर बंद हुआ।
दिन के कारोबार के दौरान यह 315.81 अंक या 0.39 प्रतिशत गिरकर 80,481.03 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 81.55 अंक या 0.33 प्रतिशत गिरकर 24,379.60 पर बंद हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर निर्णय तथा अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता को लेकर चिंताओं से पहले बाजार में कारोबारी गतिविधियां सीमित दायरे में रहीं।
इन शेयरों में गिरावट
सेंसेक्स की कंपनियों में इटरनल (पूर्व में जोमैटो), टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक, अडानी पोर्ट्स, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक और सन फार्मा सर्वाधिक नुकसान में रहे।
ये शेयर लाभ में रहे।
दूसरी ओर भारती एयरटेल, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले और मारुति के शेयरों में तेजी देखी गई। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 294.85 अंक बढ़कर 80,796.84 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 114.45 अंक बढ़कर 24,461.15 पर बंद हुआ।
You may also like
आरिफ मोहम्मद खान आज लेंगे राज्यपाल की शपथ, 6 साल बाद बिहार को मिलेगा मुस्लिम गवर्नर ˠ
मौलाना: भारत से युद्ध जीतने के बाद माधुरी दीक्षित को ले जाऊंगा पाकिस्तान….
नमन धीर के गैरजिम्मेदार शॉट पर भड़के रोहित शर्मा, कैमरे में कैद हुआ गुस्सा; देखिए VIDEO
शनिदेव की शुभ छाया पड़ रही इन 6 राशियों पर, कारोबार में मिलेगा हजारो गुना फल
फूफा नाबालिग भतीजी के इश्क में गिरफ्तार, मेला घुमाने के बहाने घर से लेकर हुआ फरार, जानें