News India Live, Digital Desk: राजस्थान के एक व्यापारी की हत्या करके पांच राज्यों में लुका-छिपी का खेल खेल रहे तीन खतरनाक शूटर्स को आखिरकार बंगाल की धरती पर दबोच लिया गया है. यह कोई मामूली गिरफ्तारी नहीं है, बल्कि राजस्थान पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) की एक बड़ी कामयाबी है. पकड़े गए तीनों शूटर कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई और गोदारा गैंग के गुर्गे हैं, जिन्होंने राजस्थान में आतंक का माहौल बना रखा था.क्यों और किसकी की थी हत्या?यह कोई आपसी दुश्मनी का मामला नहीं था, बल्कि यह रंगदारी (Extortion) और खौफ के उस काले कारोबार की कहानी है, जो ये गैंग चलाते हैं. इन शूटर्स ने राजस्थान के सुजानगढ़ में रहने वाले एक व्यापारी, कुलदीप सिंह, की सरेआम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. वजह सिर्फ इतनी थी कि कुलदीप ने इन गैंगस्टर्स को रंगदारी देने से इनकार कर दिया था.हद तो तब हो गई थी, जब हत्या के बाद गोदारा गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इस हत्याकांड की ज़िम्मेदारी ली थी. यह सीधे-सीधे पुलिस और कानून-व्यवस्था को एक खुली चुनौती थी.पांच राज्यों में चला 'चोर-पुलिस' का खेलइस हत्याकांड के बाद राजस्थान पुलिस ने इन शूटर्स को पकड़ने के लिए अपनी सबसे काबिल टीम, यानी AGTF को मैदान में उतारा. लेकिन ये शूटर बेहद शातिर थे. वे लगातार पुलिस को चकमा देते हुए पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और बिहार की सीमाएं लांघते रहे.AGTF की टीमें भी चुप नहीं बैठीं. उन्होंने इन तीनों शूटर्स, राकेश कुमार (हरियाणा), लोकेश कुमार (राजस्थान) और विशाल कुमार (पंजाब), का लगातार पीछा किया. उनके हर मूवमेंट पर नज़र रखी गई. आखिरकार, एक सटीक इनपुट के आधार पर AGTF ने पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ मिलकर एक जॉइंट ऑपरेशन चलाया और इन तीनों को बंगाल से गिरफ्तार कर लिया.यह सिर्फ एक गिरफ्तारी नहीं, एक बड़ा संदेश हैयह गिरफ्तारी राजस्थान में भजनलाल सरकार द्वारा गैंगस्टर्स के खिलाफ चलाए जा रहे 'जीरो टॉलरेंस' अभियान का एक बड़ा नतीजा है. AGTF के गठन का मकसद ही इन बड़े और संगठित अपराध करने वाले गिरोहों की कमर तोड़ना है.अब इन शूटर्स से पूछताछ में इस गिरोह के और भी कई राज़ खुलने की उम्मीद है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही उनके अगले निशाने पर कौन था.
You may also like
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बोले, वक्त बदल चुका है
दशहरा से लेकर दिवाली तक इन 5 पेनी स्टॉक में देखी गई जबरदस्त तेज़ी, देखने को मिली 65% की रैली
महागठबंधन 'अवसरवादी ठगबंधन', बिहार में एनडीए की होगी प्रचंड जीत : प्रवीण खंडेलवाल
रामायण को झूठ समझने वालों पहले ये 20 सबूत देख` लो आंखें रह जाएंगी खुली की खुली नास्तिक भी बन जायेगा आस्तिक
IND vs AUS 1st ODI: बारिश के कारण भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच घटे और ओवर, अब इतने ओवर खेलेगी हर टीम