अमेरिका से आई एक दिल दहला देने वाली खबर ने पंजाब के जालंधर में एक परिवार की सारी खुशियां छीन ली हैं। जालंधर के रहने वाले एक सिख नौजवान की अमेरिका में पुलिस की गोली लगने से दर्दनाक मौत हो गई। इस खबर के आते ही घर में मातम पसर गया और पूरे इलाके में शोक की लहर है।परिवार वालों का सपना था कि उनका बेटा परदेस जाकर खूब तरक्की करेगा और उनका नाम रोशन करेगा,लेकिन उन्हें क्या पता था कि जिस देश में वो अपने बेटे का सुनहरा भविष्य देख रहे थे,वहीं से उसका शव वापस आएगा।क्या थी पूरी घटना?शुरुआती जानकारी के मुताबिक,यह घटना उस समय हुई जब किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद स्थानीय पुलिस को बुलाया गया। हालात बिगड़ने पर पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाने का दावा किया है,जो सीधे जालंधर के इस नौजवान को जा लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।हालांकि,घटना को लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं और वहां रह रहे भारतीय समुदाय में इस बात को लेकर काफी गुस्सा है।सरकार से लगाई मदद की गुहारउधर,जालंधर में बैठे परिवार को जैसे ही यह मनहूस खबर मिली,उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने भारत सरकार और पंजाब सरकार से गुहार लगाई है कि इस मामले में हस्तक्षेप कर उन्हें इंसाफ दिलाया जाए और उनके बेटे का शव जल्द से जल्द भारत लाने में मदद की जाए।यह घटना उन अनगिनत कहानियों में से एक है,जहाँ बेहतर भविष्य के लिए परदेस गए युवा किसी हादसे का शिकार हो जाते हैं और पीछे रह जाता है एक परिवार,जिसका दुख शायद कभी कम नहीं हो सकेगा।
You may also like
बेलारूस के राष्ट्रपति का इंटरव्यू
अब 'गर्व से स्वदेशी' बनने का समय है : मनसुख मांडविया
अर्थशास्त्रियों ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रहने की सराहना की
एबीवीपी नीत डूसू के 'स्वयंसिद्धा' कार्यक्रम में 1 सितंबर को मुख्य अतिथि होंगी सीएम रेखा गुप्ता
संसदीय समितियां न सिर्फ बजट आवंटन, बल्कि परिणामों का भी करती हैं मूल्यांकन: ओम बिरला