News India Live, Digital Desk: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां अपनी बेटी के साथ हो रही छेड़छाड़ की शिकायत करने स्कूल पहुंचे एक पिता की ही पिटाई कर दी गई घटना के बाद स्कूल में जमकर हंगामा हुआ. अब दोनों पक्ष, यानी छात्रा का परिवार और स्कूल के प्रधानाचार्य, एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. मामला पुलिस तक पहुंच गया है और दोनों तरफ से तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है.यह घटना सहारनपुर नगर के एक पब्लिक स्कूल की है. आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने अपने पिता से शिकायत की थी कि स्कूल में एक छात्र काफी दिनों से उसके साथ छेड़खानी कर रहा है सोमवार को जब पिता इस बात की शिकायत लेकर स्कूल के प्रधानाचार्य के पास पहुंचे, तो मामला सुलझने के बजाय और बिगड़ गया.पिता का आरोप: "बात सुनने के बजाय गुंडे बुलाकर पिटवाया"पीड़ित पिता का आरोप है कि प्रधानाचार्य ने उनकी शिकायत सुनने की जगह गाली-गलौज शुरू कर दी उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रिंसिपल ने बाहर से कुछ लोगों को बुलाकर उनकी बेरहमी से पिटाई करवा दी, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. हमले में पिता का जबड़ा फटने की भी खबर है. परिवार वालों ने घायल पिता को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. इस घटना का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.प्रधानाचार्य का पक्ष: "गुस्साए परिजनों ने की गाली-गलौज और झगड़ा"दूसरी ओर, स्कूल के प्रधानाचार्य ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है. उनका कहना है कि उन्हें 29 अगस्त को स्कूल के एक छात्र और छात्रा के "गलत व्यवहार" की जानकारी मिली थी. जांच में पुष्टि होने के बाद उन्होंने तुरंत आरोपी छात्र को स्कूल से निकाल दिया था और छात्रा के परिवार को इसकी सूचना देकर स्कूल बुलाया था प्रिंसिपल का आरोप है कि छात्रा के परिजन गुस्से में स्कूल आए और उन्होंने ही गाली-गलौज करते हुए झगड़ा शुरू कियापुलिस कर रही है मामले की जांचएसपी (देहात) सागर जैन ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है. उन्होंने छेड़छाड़ के मामले से इनकार करते हुए कहा कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी. पुलिस वायरल हो रहे वीडियो की भी जांच कर रही है.
You may also like
TVS Motor Sales August 2025: TVS Motor की बिक्री में 30% की छलांग, Apache और Jupiter बने नंबर वन चॉइस
100 मीटर दौड़ में शिवम, स्वास्तिक और मुदस्सिर ने बाजी मारी
देवघर से बागेश्वर धाम तक नंगे पांव पदयात्रा पर निकले हनुमान भक्त
राहगीरों की सतर्कता से बची महिला की जान
मंत्री खींवसर के निर्देश पर अधिकारियों के साथ हुई वार्ता के बाद अस्पतालों ने आरजीएचएस योजना में सेवाएं बहाल कीं