नई दिल्ली। उप राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की ओर से सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद आज विपक्ष की ओर से इस पद के लिए प्रत्याशी का एलान होने की संभावना है। दोपहर 12.30 बजे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर विपक्ष के नेताओं की बैठक है। इस बैठक के बाद विपक्ष की ओर से उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम का एलान हो सकता है। अटकलें लग रही हैं कि विपक्ष की ओर से डीएमके सांसद तिरुचि सिवा, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी या भारत के चंद्रयान-1 प्रोजेक्ट से जुड़े रहे इसरो के पूर्व वैज्ञानिक मलयस्वामी अन्नादुरई में से एक को उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जाएगा। हालांकि, एनडीए के घटक नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के लिए दिक्कत पैदा करने के वास्ते विपक्ष बिहार के किसी नेता को भी उतार सकता है। ऐसे में बिहार की अस्मिता के नाम पर जेडीयू के सामने समर्थन देने की चुनौती पैदा की जा सकती है।
अटकलें लग रही हैं कि विपक्ष तुषार गांधी या तिरुचि सिवा में से प्रत्याशी चुन सकती है।न्यूज चैनल आजतक के मुताबिक विपक्ष चाहता है कि उप राष्ट्रपति के चुनाव को भी लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का रूप दिया जाए। इसके अलावा सीपी राधाकृष्णन को उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाकर तमिलनाडु फैक्टर भी बीजेपी ने सामने ला दिया है। ऐसे में विपक्ष की ओर से इन दोनों अहम फैक्टर को सामने रखकर ही उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार तय किया जाएगा। विपक्ष के किसी नेता ने उम्मीदवार के बारे में अपनी जुबान नहीं खोली है। बता दें कि एनडीए की ओर से सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद सत्ता पक्ष की ओर से विपक्षी नेताओं को जानकारी दी गई थी। साथ ही विपक्ष के नेताओं से एनडीए ने आग्रह किया है कि वो आम सहमति से सीपी राधाकृष्णन को ही अपना समर्थन दे, लेकिन विपक्ष की ओर से फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा।
विपक्ष की ओर से उप राष्ट्रपति पद के लिए भले ही उम्मीदवार उतारा जाए, लेकिन वोटों के नंबर गेम में वो एनडीए से मुकाबला करने में नाकाम दिख रहा है। विपक्ष अपना उम्मीदवार तभी जिता सकता है, जबकि वो एन. चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी या नीतीश कुमार के जेडीयू को अपने पाले में लाने में सफल रहे। इसके आसार न के बराबर हैं। एनडीए के पास लोकसभा और राज्यसभा में बहुमत है। ऐसे में उसके प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन की जीत अभी तय मानी जा रही है। उप राष्ट्रपति पद के लिए 21 अगस्त तक नामांकन हो सकता है। इस वजह से विपक्ष को हर हाल में गुरुवार तक अपना प्रत्याशी तय करना ही होगा।
The post Vice Presidential Candidate Of Opposition: उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज दोपहर बाद उम्मीदवार का एलान कर सकता है विपक्ष, इन तीन नामों पर लग रही अटकलें appeared first on News Room Post.
You may also like
जुड़वा बहनों और जुड़वा भाइयों ने आपस में रचाई शादी, बच्चे पैदा हुआ तो दिखी ये अनोखी चीज
1st ODI: ट्रैविस हेड ने गेंदबाजी में किया धमाल, साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 297 रनों का लक्ष्य
PCB Central Contract : बाबर आज़म और रिज़वान की मुश्किलें खत्म नहीं हो रहीं, एशिया कप टीम से बाहर होने के बाद अब ये बड़ा संकट
बी सुदर्शन रेड्डी कौन हैं, जिन्हें इंडिया गठबंधन ने चुना है उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार
क्या मुंबई डूब रही है? भारी बारिश के बीच रेड अलर्ट, हाई टाइड का समय जारी