मुंबई। बॉलीवुड के बुजुर्ग एक्टर और हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र के निधन की खबर को हेमामालिनी और उनकी बेटी ईशा देओल ने गलत बताया है। धर्मेंद्र के निधन की खबर मीडिया में आने के बाद ईशा देओल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इनको गलत बताया। ईशा देओल ने लिखा कि उनके पिता की तबीयत अभी स्थिर है और वो रिकवर कर रहे हैं। ईशा ने पोस्ट में लिखा कि लगता है मीडिया को झूठी खबरें फैलाने की कुछ ज्यादा ही जल्दी है। उन्होंने कहा परिवार की निजता बरकरार रखने की अपील की है। हेमामालिनी ने भी पोस्ट कर धर्मेंद्र के निधन की खबर को गलत बताया और कहा कि ऐसी खबरें माफी लायक नहीं हैं।
इससे पहले धर्मेंद्र के एक्टर बेटे सनी देओल की तरफ से सोमवार रात को भी बयान जारी किया गया था। इस बयान में धर्मेंद्र के बेटे सनी ने कहा था कि पिता की हालत स्थिर है। वो डॉक्टरों की निगरानी में हैं। सनी देओल ने धर्मेंद्र के बारे में कहा था कि आगे इस बारे में अपडेट आने पर साझा किया जाएगा। प्लीज उनके स्वास्थ्य के बारे में झूठी अफवाहें न फैलाएं। सनी देओल ने कहा था कि सभी से अनुरोध है कि धर्मेंद्र जी के जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना करें। साथ ही परिवार की निजता का सम्मान करने की भी सनी देओल ने अपील की थी।

फिल्म शोले के वीरू के रोल से हर व्यक्ति की जुबान पर धर्मेंद्र का नाम चढ़ा था। सांस लेने में तकलीफ के कारण धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। धर्मेंद्र ने पहले प्रकाश कौर से शादी की थी। जिनसे उनके सनी और बॉबी देओल समेत चार बच्चे हैं। जबकि, एक्टर हेमामालिनी से भी धर्मेंद्र ने शादी की। हेमामालिनी से धर्मेंद्र की दो बेटियां ईशा और अहाना हैं। ईशा देओल भी फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी हैं। धर्मेंद्र ने अपने फिल्मी करियर में 300 फिल्मों में काम किया। उनको फिल्मफेयर समेत कई पुरस्कार मिले। बीजेपी के टिकट पर धर्मेंद्र सांसद भी चुने गए थे।
The post Actor Dharmendra: हेमामालिनी और ईशा देओल ने एक्टर धर्मेंद्र के निधन की खबर को बताया गलत, सोशल मीडिया पर किए ये पोस्ट appeared first on News Room Post.
You may also like

IND VS SA 1st Test: दिल्ली धमाके का असर कोलकाता में, भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट से पहले इडेन गार्डंस पर बढ़ाई सुरक्षा

धर्मेंद्र की घुड़की से डर गया था पूरा अंडरवर्ल्ड, आंखों में आंखे डाल कहा- मुझसे पंगा मत लेना, पूरा पंजाब आ जाएगा

दिल्ली में हुए ब्लास्ट के विरोध में अधिवक्ताओं ने जौनपुर कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

Ola की नई चाल, 4 दरवाजों वाली टॉल-बॉय EV का कराया पेटेंट, MG Comet को देगी टक्कर

Government Scheme: केवल इन अस्पतालों में ही ले सकते हैं आयुष्मान भारत योजना का लाभ, जान लें आप




