नई दिल्ली। टैरिफ के मुद्दे पर अमेरिका जहां कदम पीछे खींचने को तैयार नहीं है। वहीं, भारत ने भी साफ कह दिया है कि वो किसी दबाव में नहीं आएगा। अमेरिका की डोनाल्ड ट्रंप सरकार ने भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाने संबंधी अध्यादेश जारी कर दिया है। इस अध्यादेश के मुताबिक 27 अगस्त से भारत से आयात होने वाली चीजों पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगेगा। भारत से अमेरिका को हर साल 87 अरब डॉलर मूल्य की चीजों का निर्यात किया जाता है। हालांकि, अतिरिक्त टैरिफ से दवाइयों, सेमीकंडक्टर्स और ऊर्जा के लिए संसाधनों जैसे कुछ क्षेत्रों को अमेरिका ने छूट दी है।
उधर, ट्रंप की ओर से घोषित अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लागू होने से ठीक पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साफ किया है कि देश इस तरह के दबाव के आगे नहीं झुकने वाला। अहमदाबाद में सोमवार को एक जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में सभी आर्थिक हित के लिए राजनीति करने में व्यस्त हैं। मोदी ने एक बार फिर दोहराया कि छोटे दुकानदारों, किसानों और पशुपालकों का हित सबसे ऊपर है। इनको नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। पीएम ने कहा कि चाहे कितना भी दबाव क्यों न हो, इसका मुकाबला करने के लिए हम अपनी ताकत बढ़ाते जाएंगे। पीएम मोदी के इस बयान से साफ है कि टैरिफ के मसले पर ट्रंप का कोई दबाव काम नहीं आने वाला है।
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: Prime Minister Narendra Modi says, "Today in the world, everyone is busy doing politics based on economic interests. From this land of Ahmedabad, I will tell my small entrepreneurs, my small shopkeeper brothers and sisters, my farmer brothers and… pic.twitter.com/aYGcdyiEPs
— ANI (@ANI) August 25, 2025
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से व्यापार समझौता न होने पर पहले 25 फीसदी टैरिफ लगाया था। ये टैरिफ 7 अगस्त से लागू हुआ है। इसके बाद उन्होंने अचानक भारत पर आरोप लगाया कि वो रूस से कच्चा तेल और हथियार खरीदकर यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में मदद दे रहा है। ट्रंप ने ये आरोप लगाते हुए कार्यकारी आदेश पर दस्तखत किए और 27 अगस्त से भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की बात कही थी। इसके बाद भारत की ओर से बयान जारी कर अमेरिका और यूरोपीय देशों को आईना दिखाया गया था। भारत ने कहा था कि यूरोप के देश रूस से गैस और अन्य चीजें खरीद रहे हैं। जबकि, अमेरिका भी यूरेनियम और अन्य कुछ सामान रूस से खरीदता है। यहां तक कि अलास्का में ट्रंप के सामने ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने ये कहा था कि जबसे अमेरिका में नई सरकार बनी है, दोनों देशों के बीच व्यापार 20 फीसदी बढ़ गया है।
The post Trump Vs Modi On Tariff: डोनाल्ड ट्रंप सरकार ने भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाने की अधिसूचना जारी की, ताल ठोककर पीएम मोदी बोले- दबाव का मुकाबला करने के लिए बढ़ाते जाएंगे ताकत appeared first on News Room Post.
You may also like
Asia Cup 2025 : ओमान ने किया टीम का ऐलान, चार नए खिलाड़ियों को मौका
बुलंदशहर में हुआ बड़ा सड़क हादसा, 11 की मौत, 40 घायल
चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, भारतीय क्रिकेट में छूटेगा एक बड़ा नाम
SCO समिट: एक मंच पर जुटेंगे मोदी-पुतिन-जिनपिंग, मेजबान चीन ने किया बड़ा ऐलान, ट्रंप को मिलेगी नई चुनौती!
फ्रंटलाइन स्टील्थ फ्रिगेट 'उदयगिरि' और 'हिमगिरि' नौसेना के समुद्री बेड़े में शामिल