नई दिल्ली। सोना ऐतिहासिक ऊंचाई पर जा पहुंचा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स के वायदा बाजार में 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 110047 रुपए हो गई है। बीते दिनों ही एमसीएक्स पर अक्टूबर डिलीवरी के लिए सोने का भाव 1.05 लाख प्रति 10 ग्राम हुआ था। आज तक सोने की कीमत में इतना उछाल कभी नहीं रहा। अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में भी सोने की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वायदा बाजार में सोने की कीमत में बढ़ोतरी के कारण घरेलू सराफा बाजार पर भी असर दिख सकता है। आने वाले महीनों में त्योहार और शादियां होंगी। इसकी वजह से सोने की कीमत और ज्यादा ऊपर जा सकती है।
एमसीएक्स पर मंगलवार को सोने के दिसंबर डिलीवरी भाव में 458 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज हुई। सोने के भाव में ये बढ़ोतरी 0.41 फीसदी रही। वहीं, एमसीएक्स के वायदा बाजार में अक्टूबर डिलीवरी के तहत सोना 482 रुपए बढ़ा और 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम का भाव 1.09 लाख रुपए हो गया। ये भी एक रिकॉर्ड है। अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोने की कीमत तो बढ़ ही रही है। साथ ही डॉलर के कमजोर होने का सोने की कीमत पर असर देखने को मिल रहा है। डॉलर के कमजोर होने पर सोने की मांग में इजाफा होता है। जिससे कीमतों में उछाल देखने को मिलती है।
सोने की कीमत में अगर ऐसे ही इजाफा होता रहा, तो इस साल दिसंबर तक 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 1.25 लाख तक भी पहुंच सकती है। इस साल जब सोने की कीमत लगातार बढ़नी शुरू हुई थी, उस वक्त बुलियन बाजार के जानकारों ने ऐसी संभावना जताई थी कि दिसंबर तक सोना 1.25 लाख का भाव छू सकता है। यूक्रेन और रूस की जंग, हमास पर इजरायल के हमले जारी रहने और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लगाए टैरिफ की वजह से भी सोने की कीमत में उछाल आने की संभावना जताई जा रही है। रूस और यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से सोना लगातार महंगा होता रहा है।
The post Gold Price Record: सोने का भाव ऐतिहासिक ऊंचाई पर, 24 कैरेट 10 ग्राम की कीमत 1.10 लाख हुई! appeared first on News Room Post.
You may also like
राजस्थान हाईकोर्ट ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के खिलाफ एफआईआर पर लगाई रोक
Aaj Ka Rashifal 16 September 2025 : जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे
पति-पत्नी बाथरूम में कर` रहे थे ये काम, तभी हो गया कांड, अब रोते-रोते पहुंचे थाने
चंद्र प्रकाश सहित कई नेताओं ने की कुड़मालि को जनगणना में शामिल करने की मांग
आदिवासियों को गुमराह कर रही भाजपा : कांग्रेस