अगली ख़बर
Newszop

India On Khalistanis Of Canada: खालिस्तानी तत्वों पर भारत की खरी-खरी, कहा- ये कनाडा के लिए चुनौती

Send Push

ओटावा। भारत ने साफ कहा है कि कनाडा में खालिस्तानी गुटों से खतरा वहां के लिए चुनौती है। भारत ने कहा है कि हमारी जमीन के लिए कनाडा स्थित खालिस्तानी गुट चुनौती नहीं हैं। कनाडा में भारत के नवनियुक्त उच्चायुक्त दिनेश पटनायक ने सीटीवी को दिए इंटरव्यू में ये बात कही है। बीते दिनों ही कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद भारत दौरे पर आई थीं। कनाडा की विदेश मंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी। अनीता आनंद ने मीडिया से बातचीत में ये भी कहा था कि लोगों की सुरक्षा कनाडा सरकार की पहली और सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

अनीता आनंद के भारत दौरे पर कनाडा के सिख संघ ने मार्क कार्नी सरकार पर आरोप लगाया था कि वो सामुदायिक सुरक्षा को सौदेबाजी के तौर पर इस्तेमाल कर रही है। सिख संघ के अध्यक्ष मोनिंदर सिंह ने कहा था कि खालिस्तानियों को भारत के एजेंटों से खतरा है। ऐसे में राजनयिक और आर्थिक संबंधों को मजबूत करना जिम्मेदारी भरी कूटनीति नहीं है। भारतीय उच्चायुक्त दिनेश पटनायक ने चैनल की ओर से पूछे गए सवाल पर कहा कि हम कनाडा में अलग-अलग सुरक्षा परिदृश्य पर बात कर रहे हैं। एक सवाल के जवाब में भारतीय उच्चायुक्त ने कहा कि खालिस्तान का मुद्दा सिर्फ भारत की जिम्मेदारी नहीं है। दिनेश पटनायक ने साफ कहा कि कनाडा के ही कुछ लोग ये समस्या पैदा कर रहे हैं।

उन्होंने ये भी कहा कि अजीब लगता है कि एक उच्चायुक्त को सुरक्षा में रहना होता है। कनाडा में भारत के उच्चायुक्त ने कहा कि मुझे ऐसे देश में सुरक्षा में नहीं रहना चाहिए। उन्होंने जस्टिन ट्रूडो के पीएम रहते कनाडा स्थित खालिस्तानी तत्वों को भारत से खतरे को भी बेतुका बताया। ट्रूडो ने भारत की एजेंसियों पर ये आरोप लगाया था कि उन्होंने कनाडा के सर्रे में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की। जबकि, भारत के बार-बार मांग करने के बावजूद ट्रूडो इसका कोई सबूत नहीं दे सके। ट्रूडो के लगातार आरोप लगाने के कारण भारत और कनाडा के रिश्ते बहुत खराब हो गए थे। हालांकि, मार्क कार्नी जब कनाडा के पीएम बने, तो भारत से रिश्तों में फिर सुधार की गुंजाइश बनी है।

The post India On Khalistanis Of Canada: खालिस्तानी तत्वों पर भारत की खरी-खरी, कहा- ये कनाडा के लिए चुनौती appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें