मॉस्को। रूस के कामचटका प्रायद्वीप में एक बार फिर तेज भूकंप आया है। कामचटका प्रायद्वीप में शनिवार सुबह करीब 8 बजे अचानक धरती डोल उठी। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है। इस भूकंप का केंद्र धरातल से 60 किलोमीटर नीचे था। रूस के कामचटका प्रायद्वीप में तेज भूकंप आने के बाद चीन और अमेरिका ने सुनामी की चेतावनी जारी की है। जबकि, जापान की ओर से सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। कामचटका प्रायद्वीप में तेज भूकंप के कारण अब तक किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की जानकारी नहीं है।
Videos emerging from the recent 7.4 Earthquake in Kamchatka, Russia!#BREAKINGNEWS #Earthquake pic.twitter.com/mzRw3ovxuu
— StrandenWX (@StrandenWX) September 13, 2025
कामचटका प्रायद्वीप में जुलाई में भी भयानक भूकंप आया था। रूस के इस सुदूर पूर्वी इलाके में जुलाई में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 8.8 मापी गई थी। इसके बाद प्रशांत महासागर के पूरे इलाके में सुनामी की चेतावनी जारी करनी पड़ी थी। अमेरिका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण यानी यूएसजीएस की तरफ से बताया गया है कि आज का भूकंप कामचटका के पूर्वी इलाके में आया। भूकंप का केंद्र पेट्रोपावलोस्क-कामचत्स्की से 111.7 किलोमीटर पूर्व में था। अमेरिका ने भूकंप का केंद्र जमीन के 39 किलोमीटर नीचे मापा है। जबकि, जर्मनी के भू-विज्ञान अनुसंधान केंद्र के मुताबिक कामचटका में आए ताजा भूकंप का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर नीचे था।
कामचटका में पहले भी भयानक भूकंप आते रहे हैं। दरअसल, ये पूरा इलाका रिंग ऑफ फायर में आता है। रिंग ऑफ फायर में स्थित इलाकों में भूकंप के अलावा ज्वालामुखी भी फटते हैं। धरती के नीचे टेक्टोनिक प्लेटों के बीच टक्कर और इनमें दरार के कारण नीचे जमा लावा बाहर निकलता है। टेक्टोनिक प्लेटों के बीच टक्कर होने पर ये एक-दूसरे पर चढ़ जाती हैं। जिसकी वजह से ऊर्जा निकलती है। ये ऊर्जा जमीन को हिला देती है। भूकंप ऐसी प्राकृतिक आपदा है, जिसके बारे में पहले से सटीक भविष्यवाणी करना मुश्किल होता है। भूकंप प्रभावित इलाकों में सेंसर लगाए जाते हैं। जिनसे मिलने वाले संकेतों के जरिए वैज्ञानिक ये अनुमान लगाते हैं कि यहां बड़ा भूकंप आएगा या नहीं।
The post Earthquake In Kamchatka: रूस के कामचटका में फिर जोरदार भूकंप, रिक्टर पैमाने पर 7.1 की मापी गई तीव्रता appeared first on News Room Post.
You may also like
कोरबा : मुख्यमंत्री श्री साय ने कसनिया मोड़ में भगवान सहस्त्रबाहु चौक नामकरण, प्रवेश द्वार सह उद्यान निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन
कोरबा : मुख्यमंत्री साय ने रामपुर चौक में बलिदानी सीताराम कंवर की प्रतिमा का किया अनावरण
Bihar Assembly Elections 2025 : एनडीए में सीट शेयरिंग पर बन गई सहमति, इस दिन जारी हो सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
News9 Global Summit 2025: ब्लॉकचेन भविष्य नहीं, आज की है सच्चाई, एक्सपर्ट ने दी फाइनेंस क्रांति की चेतावनी
बिग बॉस 19 में मालती चाहर ने तान्या मित्तल को क्यों दी फटकार? जानें पूरी कहानी!