नई दिल्ली। अमेरिकी की रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार वैलेंटिना गोमेज ने इस्लाम का विरोध करते हुए एक ऐसी हरकत कर दी जिसके लिए अब उनकी आलोचना हो रही है। 2026 में होने वाले टेक्सास चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार वैलेंटिना ने पहले को कुरान को आग लगा दी और उसके बाद कहा कि अगर इस्लाम खत्म नहीं हुआ तो बेटियों से रेप और बेटों का सिर कलम होता रहेगा। वैलेंटिना गोमेज ने कुरान को जलाते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था मगर बाद में जब इस मामले ने तूल पकड़ लिया तो उन्होंने वीडियो डिलीट कर दिया।
द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार वीडियो में वैलेंटिना गोमेज ने टेक्सास से इस्लाम को खत्म करने की कसम भी खाई। उन्होंने लोगों से कहा कि हमें इस्लाम को हमेशा के लिए खत्म करना होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आपकी बेटियों से दुष्कर्म की घटनाएं और आपके बेटों के सिर काटे जाने की घटनाएं होती रहेंगी। वो मुसलमानों को आतंकी कहते हुए बोलीं, अमेरिका एक ईसाई राष्ट्र है और आतंकवादी मुसलमान 57 मुस्लिम देशों में से कहीं पर भी जा सकते हैं। उन्होंने पिछले साल 7 अक्टूबर को हुए हमास के हमले का जिक्र करते हुए कुरान के लिए कहा कि मैं उस किताब के आगे कभी घुटने नहीं टेकूंगी जो नरसंहार के लिए जिम्मेदार है जिसमें एबी गेट पर 13 अमेरिकी सैन्यकर्मियों की जान गई।
वैलेंटिना गोमेज पहले भी कर चुकी हैं इस्लाम विरोधी हरकत
आपको बता दें कि 2026 में होने वाले टेक्सास की 31वीं कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट सीट के लिए चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी ने वैलेंटिना गोमेज को उतारा है। वैसे यह पहली बार नहीं है जब वैलेंटिना गोमेज ने इस प्रकार से इस्लाम का खुलकर विरोध किया है वो पहले भी ऐसा कर चुकी हैं। मई 2025 में, टेक्सास स्टेट कैपिटल में मुस्लिम नागरिक सहभागिता कार्यक्रम में वैलेंटिना अपने समर्थकों के साथ पहुंच गई थीं और माइक छीनकर वहीं इस्लाम विरोधी भाषण देने लगी थीं।
The post Donald Trump’s Party Candidate Burns Quran : डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी की उम्मीदवार ने जलाई कुरान, कहा-इस्लाम खत्म न हुआ तो बेटियों से होगा रेप appeared first on News Room Post.
You may also like
कोलगेट में सिर्फ इस एक चीज को मिलाकर ब्रश करने से दांत हो जायेंगे बिल्कुल सफ़ेद
भागवत ने स्वतंत्रता संग्राम में संघ की भूमिका पर डाला प्रकाश, डॉ. हेडगेवार की भागीदारी का किया जिक्र
क्रिस्टल डिसूजा ने 'हाउस हेल्प' से बनवाया 'सागर वेणी' हेयरस्टाइल
काशी-मथुरा आंदोलनों का हिस्सा नहीं होगा संघ, स्वयंसेवक ले सकते हैं भाग: मोहन भागवत
कुंभ राशि वाले सावधान! 29 अगस्त को ये बदलाव लाएंगे सितारे