नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हमले का जवाब देते हुए उसे भारी नुकसान पहुंचाया था। भारत ने पाकिस्तान के जिस नूर खान एयरबेस को तबाह कर दिया था अब उसकी मरम्मत का काम चल रहा है। सैटलाइट तस्वीरों के आधार पर एनडीटीवी ने इस बात की जानकारी दी है। नूर खान एयरबेस पाकिस्तानी वायुसेना का प्रमुख सैन्य अड्डा है और यह इस्लामाबाद से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। भारत की ओर से 10 मई को नूर खान एयरबेस को निशाना बनाया गया था और वहां बनाए गए ड्रोन कमांड सेंटर को भी पूरी तरह ध्वस्त कर दिया था।
दरअसल भारत ने जब नूर खान एयरबेस पर अटैक किया था तब उस परिसर में खड़े हुए दो ट्रक जिनके दोनों ओर शामियाना लगा था उनको भी नस्तेनाबूत कर दिया गया था। इन ट्रकों का इस्तेमाल ड्रोन कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के रूप में हो रहा था। हमले के पहले और हमले के बाद की सैटेलाइट तस्वीरों से इस बात की पुष्टि हुई थी। आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने 22 अप्रैल को पर्यटकों को धर्म पूछकर जान से मार दिया था। इसके बाद भारतीय सैन्यबलों ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान की सीमा में घुसकर 9 बड़े आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। हालांकि भारत ने सिर्फ आतंकी ठिकानों पर हमला किया था मगर बौखलाहट में पाकिस्तान ने भारत पर हमला कर दिया। भारत ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।
भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बताया था कि भारत ने पाकिस्तान के 5 फाइटर जेट विमानों को मार गिराया। इसके साथ ही एक अवॉक्स AEWNC/ELINT विमान को भी नष्ट कर दिया। इसके अलावा और भी भारी नुकसान पहुंचाया। इसके बाद पाकिस्तानी नौसेना ने अपने वॉरशिप को कराची के नौसैनिक गोदाम से हटाकर ग्वादर के पश्चिमी बंदरगाह में शिफ्ट कर दिया था। अमेरिकी स्पेस टेक्नोलॉजी कंपनी मैक्सार ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान की सैटेलाइट फोटो जारी की थी जिसके बाद यह खुलासा हुआ था।
The post Pakistan Repairing Noor Khan Airbase : नूर खान एयरबेस की मरम्मत कर रहा पाकिस्तान, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने किया था तबाह appeared first on News Room Post.
You may also like
मिथुन राशि वाले हो जाएं तैयार! 5 सितंबर को चंद्रमा देगा करोड़ों का खजाना, लेकिन ये गलती मत करना
हिमाचल प्रदेश आपदा में फंसा रुबीना दिलैक का परिवार, एक्ट्रेस ने जताई चिंता
राजस्थान: पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए भीलवाड़ा शहर की पहल बनी मिसाल, 32 टन राहत सामग्री रवाना
सिवनीः जेंडर संवेदीकरण विषय पर जागरूकता सत्र आयोजित
उज्जैनः विक्रम उद्योगपुरी में हुआ इंडस्ट्री कनेक्ट एकेडमी कार्यक्रम