इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के इटावा में एक बड़ा ही खतरनाक मामला सामने आया है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों के होश उड़े पड़े है। जानकारी के अनुसार यहां प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या का आरोप प्रेमिका के पिता पर है, जिसे पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना से इलाके में कोहराम मच गया। घटना जिले के चौबिया थाना क्षेत्र अंतर्गत खेड़ा हेलू गांव की है।
क्या हुआ था
मीडिया रिपोटर्स की माने तो औरैया जिले के अजीतमल क्षेत्र का निवासी 18 वर्षीय लवकुश पाल पिछले कुछ समय से अपने बहनोई गीतेंद्र पाल के घर खेड़ा हेलू गांव में रह रहा था। वहीं, गांव के ही अनिल यादव की बेटी राखी से उसका प्रेम संबंध चल रहा था, बताया जा रहा है कि सोमवार रात करीब पौने 11 बजे लवकुश, राखी से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा।
दूसरी मंजिल पर चढ़ते देख चलाई गोली
मीडिया रिपोटर्स की माने तो रात के अंधेरे में जब लवकुश, अनिल यादव के घर की दूसरी मंजिल पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था, तभी अनिल ने उसे देख लिया पहले से सतर्क अनिल ने बिना देर किए लाइसेंसी हथियार से गोली चला दी, जो सीधे लवकुश को लगी गोली लगते ही लवकुश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गोलियों की आवाज सुनते ही गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हत्या के आरोपी अनिल यादव को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त अवैध हथियार भी बरामद किया गया है। मृतक के बहनोई राजेश पाल ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और तहरीर दी, जिसके आधार पर चौबिया थाने में अनिल यादव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
pc-
You may also like
21 रन के अंदर 6 विकेट लेकर जीती टीम इंडिया, स्नेह के पंच से वनडे ट्राई सीरीज मैच में पस्त हुई साउथ अफ्रीका
4300 से अधिक घोड़ा-खच्चर संचालक चारधाम यात्रा मार्ग पर देंगे सेवा
प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं इस देश के दुश्मनों को मिटाने के लिए काम : मुख्तार अब्बास नकवी
हाउसफुल 5: अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म का ओटीटी रिलीज़ प्लान
दिल और दिमाग के लिए बेस्ट है 'ओम' का उच्चारण, भाग्यश्री ने बताया मिलते हैं कौन-कौन से फायदे